Home रुद्रप्रयाग बर्फीले रास्ते से होकर बाबा केदार की डोली आज भीमबली पहुंची, देखिये...

बर्फीले रास्ते से होकर बाबा केदार की डोली आज भीमबली पहुंची, देखिये तस्वीरें

बाबा केदार की डोली सोमवार को देर सांय भीमबली पहुंच गई है। इस मौके पर शाम को भगवान की पूजा अर्चना की गई। डोली को रात्रि प्रवास के लिए भीमशिला के पास रखा गया। इस दौरान पौराणिक रीति रिवाज के साथ पूजा की गई। कल मंगलवार को डोली केदारधाम पहुंचेगी।

यह भी पढ़िये: गुप्तकाशी की कुसुमा ने की आत्महत्या क्योकिं उसका फौजी पति उससे दहेज में 15 लाख मांग रहा था


कोरोना महामारी के चलते यह पहला मौका है जब डोली रात्रि प्रवास के लिए भीमबली रुकी। इससे पूर्व डोली एक ही दिन में गौरीकुंड से सीधे केदारनाथ पहुंचती थी। सोमवार को गौरीकुंड में सुबह पूजा अर्चना के बाद बाबा केदार की पंचमुखी डोली ने भीमबली के लिए प्रस्थान किया। हल्की बारिश और बर्फबारी के बीच डोली देर सांय भीमबली पहुंची। यहां ठहरने के लिए भीमशिला के पास व्यवस्था की गई थी। रात्रि पूजा अर्चना की गई। कल मंगलवार को सुबह डोली भीमबली से केदारनाथ धाम को प्रस्थान करेगी। जहां बुधवार 29 अप्रैल को सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर बाबा केदार के कपाट खोल दिए जाएंगे। इस मौके पर प्रशासन के अधिकारी और डोली यात्रा में पास प्राप्त लोग ही मौजूद थे।

यह भी पढ़िये: यूपी से बारात लेकर उत्तराखण्ड आया दूल्हा, पुलिस ने दुल्हन को बुलाकर बॉर्डर पर लगवाये फेरे


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here