Home उत्तराखंड Char Dham Yatra 2023: केदारनाथ हेलिकॉप्टर बुकिंग को लेकर आयी बड़ी खबर…...

Char Dham Yatra 2023: केदारनाथ हेलिकॉप्टर बुकिंग को लेकर आयी बड़ी खबर… इस दिन से फिर शुरू होगी बुकिंग

उत्तराखंड में चार धाम यात्रा (Char dham Yatra 2023) कुछ ही दिनों में शुरू होने वाली है जिसको लेके तीर्थयात्रियों में बहुत क्रेज है. और इसी के साथ  केदारनाथ (Kedarnath) तक जाने के लिए हेलीकॉप्‍टर सेवा भी शुरू हो गई है.

चारधाम के लिए आने वाले तीर्थयात्री सिर्फ आईआरसीटीसी (IRCTC) की वेबसाइट के जरिये ही केदारनाथ हेलीकॉप्‍टर की बुकिंग (Kedarnath Helicopter Booking) कर सकते हैं

Watch Video:

यात्रियों को यह सुविधा गुप्‍तकाशी यानी ऊखीमठ से ही मिलनी शुरू हो जाएगी. IRCTC ने दूरी और किराये के हिसाब से हेलीकॉप्‍टर सेवा के लिए 3 स्‍पॉट बनाए हैं. इसमें ऊखीमठ के अलावा फाटा और सिरसी  शामिल हैं. इन तीनों स्‍थानों से यात्रियों को हेलीकॉप्‍टर की उड़ान उपलब्‍ध कराई जाएगी. इसमें 9 हेलीकॉप्टर कंपनियां शामिल हैं गुप्‍तकाशी से केदारनाथ तक की दूरी 23.5 किलोमीटर है और यात्रियों को यहां से आगे पैदल ही जाना पड़ता है. फाटा से केदारनाथ तक की दूरी 17.6 किलोमीटर पड़ती है, जबकि सोनप्रयाग से केदारनाथ तक जाने में 13.2 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है.

कैसे करें बुकिंग

केदारनाथ यात्रा के लिए हेलीकॉप्‍टर बुकिंग कराने वाले यात्रियों को यह ध्‍यान देना होगा कि आप हेलीकॉप्‍टर बुकिंग तभी करा सकेंगे, जब आपके पास चार धाम यात्रा का रजिस्‍ट्रेशन होगा. इसके अलावा हेलीकॉप्‍टर बुक‍िंग का दावा करने वाली कई फर्जी वेबसाइट भी चल रही हैं. लिहाजा यात्री सिर्फ सरकार की ओर जारी आधिकारिक वेबसाइट https://heliyatra.irctc.co.in से ही बुकिंग करें.

IRCTC की वेबसाइट के मुताबिक, केदारनाथ तक हेलीकॉप्‍टर सेवाओं की बुकिंग 30 अप्रैल तक पूरी तरह फुल हो चुकी है | 1 मई से 7 मई की बुकिंग 18 अप्रैल को 12 बजे के बाद शुरू होगी। इसके बाद की बुकिंग जल्‍द शुरू की जाएगी

किराया ?
गुप्‍तकाशी से श्रीकेदारनाथ धाम तक हेलीकॉप्‍टर सेवा का आने-जाने दोनों तरफ का किराया 7,744 रुपये प्रति व्‍यक्ति लगेगा.  फाटा से श्रीकेदारनाथ धाम तक हेलीकॉप्‍टर से आने-जाने दोनों तरफ का प्रति व्‍यक्ति 5,500 रुपये होगा. सिरसी  से केदारनाथ तक आने-जाने का किराया 5,498 रुपये प्रति यात्री किराया चुकाना होगा. सुविधा शुल्‍क व अन्‍य चार्जेज अलग से देने पड़ेंगे.


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here