Home उत्तराखंड उत्तराखंड: बैंक के मैनेजर व कैशियर हुए अचानक लापता, फिर यहां मिली...

उत्तराखंड: बैंक के मैनेजर व कैशियर हुए अचानक लापता, फिर यहां मिली लाश.. मचा हड़कंप

सीमांत जनपद पिथौरागढ़ से एक बड़ी खबर है। ग्रामीण बैंक डीडीहाट शाखा के प्रबंधक और कैशियर के अचानक लापता होने से हड़कंप मच पड़ा। आनन फानन में मामले की सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद दोनों की काफी तलाश भी की गई। इसी दौरान उनका वाहन कनालीछीना थाना क्षेत्रांतर्गत खिरचना पुल के पास गहरी खाई में गिरा मिला। हादसे में दोनों लोगों की मौत हो गई। जिससे हड़कंप मच गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्रामीण बैंक डीडीहाट शाखा के शाखा प्रबंधक रविकांत मेहता और कैशियर त्रिवेणी महादेव अन्य कर्मचारियों के साथ हल्द्वानी में आयोजित एक ईवेंट में प्रतिभाग करने के बाद रविवार रात को पिथौरागढ़ पहुंचे। जहां पर पिथौरागढ़ के कर्मियों को उतार कर अपनी निजी कार से रात करीब साढ़े 10 बजे डीडीहाट को रवाना हुए। लेकिन डीडीहाट पहुंचे नहीं। आगे पढ़ें:

सोमवार सुबह 10 बजे तक बैंक नहीं पहुंचने पर बैंक कर्मियों ने उनके मोबाइल नंबर पर फोन मिलाया तो दोनों के फोन स्विच ऑफ आ रहे थे। त्रिवेणी माधव पलड़िया के चचेरे भाई कृष्ण चंद्र पलड़िया ने कोतवाली पिथौरागढ़ में दोनों के लापता होने की सूचना दी। इधर मैनेजर और कैशियर के लापता होने से बैंक कर्मियों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही डीडीहाट और कनालीछीना की थाना पुलिस खोजबीन में जुट गई । खोजबीन के बाद लोकेशन खिरचना मंदिर से हचीला के बीच मिली है।खोजबीन में उनकी कार UK04AE-7634 कनालीछीना क्षेत्रांतर्गत खिरचना पुल के पास गहरी खाई में गिरी हुई पाई गई। जिसमें दोनों व्यक्तियों की मौत हो चुकी थी।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here