Home उत्तराखंड चिंताजनक: उत्तराखंड में डबलिंग रेट घटकर मात्र 17 दिन, प्रवासियों के लौटने...

चिंताजनक: उत्तराखंड में डबलिंग रेट घटकर मात्र 17 दिन, प्रवासियों के लौटने से हुआ ये हाल

कोरोना संकट पूरे देशभर के साथ ही उत्तराखंड में भी विकराल रूप लेता जा रहा है। बीते दिन राज्य में रिकॉर्ड 15 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आये थे। अब आज सुबह होते होते 4 और लोगों में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो गयी है जिसके बाद प्रदेश में हालत चिंताजनक स्तर पर पहुँच गए हैं। पिछले 19 मामलों में छह टिहरी, चार ऊधमसिंह नगर, दो-दो मरीज नैनीताल देहरादून व उत्तरकाशी, जबकि हरिद्वार और अल्मोड़ा में भी एक-एक पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इसके अलावा एम्स ऋषिकेश में भर्ती बिजनौर निवासी व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला है। पिछले 12 दिन में प्रदेश में कोरोना के 67 मामले सामने आ चुके हैं। राज्य के पर्वतीय जनपदों में अब कोरोना संक्रमण फैलता चला जा रहा है।

यह भी पढ़िये: उत्तराखंड से बड़ी खबर: त्रिवेंद्र सरकार ने फिर बदला अपना फैसला, जारी किया वीडियो

लॉकडाउन 2.0 तक यानी 3 मई प्रवासियों की आमद को नहीं थी और तब तक कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 61 पर सिमटा हुआ था। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का पहला मामला देहरादून में 15 मार्च को सामने आया था। इसके बाद जमातियों की वजह से संक्रमण की दर एकाएक ऊपर चढ़ी लेकिन इस पर भी काबू पा लिया गया। इस आंकड़े तक पहुंचने में भी उत्तराखंड को 51 दिन का समय लगा। लेकिन 4 मई से दूसरे राज्यों में फंसे लोग उत्तराखंड आने लगे तो उसके साथ संक्रमण की दर भी लगातार बढ़ती चली गयी। 4 मई से लेकर 20 मई तक कोरोना संक्रमण के 71 नए मामले सामने आने के साथ ही अब कुल संख्या 132 हो चुकी है। यानी कि महज 17 दिन में ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा दोगुना हो गया है जिसके डबलिंग रेट कहते हैं।

यह भी पढ़िये: उत्तराखण्ड: फौजी सूबेदार की ड्यूटी के दौरान मौत, परिवार में मचा कोहराम

4 मई से लेकर अब तक लगातार प्रवासी अपने घरों की ओर आ रहे हैं जिनमें अधिकतर वो लोग हैं जो रेड जोन से आ रहे हैं और अबतक इन्हीं लोगों में ही कोरोना संक्रमण की अधिकतर पुष्टि हुई है। जिसके बाद बॉर्डर पर पुलिस ने और भी सख्ती से निगरानी शुरू कर दी है। अब तक एक लाख 29 हजार से अधिक लोग दूसरे राज्यों से उत्तराखंड आ चुके हैं। बुधवार को ही 17 हजार से अधिक लोग राज्य के विभिन्न जिलों में गए। सबसे अधिक 34 हजार से अधिक लोग पर्वतीय क्षेत्र के अल्मोड़ा जिले में गए। इसके बाद पौड़ी में 21 हजार से अधिक अप्रवासियों की आमद हो चुकी है।

यह भी पढ़िये: कोरोना का विस्फोट: उत्तराखंड में बीते दिन मिले 15 पॉजिटिव, संख्या अब पहुँची 126


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here