Home उत्तराखंड बड़ी खबर: उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र रावत Delhi AIIMS के लिए रेफर,...

बड़ी खबर: उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र रावत Delhi AIIMS के लिए रेफर, कोरोना से हैं संक्रमित

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पिछले दिनों अपने पूरे परिवार के साथ कोरोना संक्रमित पाए गए थे, जिसके बाद उन्होंने खुद को होम क्वारंटीन कर दिया था। लेकिन बीते एक दो दिन से मुख्यमंत्री रावत को बुखार की शिकायत भी होने लगी थी जिसके बाद एहतियात के तौर पर उन्हें दून हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था। लेकिन अब बेहतर उपचार के लिए दिल्ली एम्स (Delhi AIIMS) रवाना होंगे। मुख्यमंत्री के मीडिया समन्वयक दर्शन सिंह रावत ने इसकी पुष्टि की है। रावत के मुताबिक डॉक्टरों की सलाह पर जांच के लिए सीएम रावत को दिल्ली ले जाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: देहरादून: इंग्लेंड से लौटे पांच लोग कोरोना संक्रमित, अब संपर्क में आया एक व्यक्ति भी मिला पॉजिटिव

मुख्यमंत्री के फिजिशियन डॉ. एनएस बिष्ट के मुताबिक मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का स्वास्थ्य ठीक है। उन्हें रात में बुखार आया था, जिसमें अब कमी भी आई है। उनके फेफड़ों में हल्का संक्रमण भी है। एम्स दिल्ली के चिकित्सकों से परामर्श किया गया था। उनकी सलाह पर जरूरी परीक्षण के लिये मुख्यमंत्री एम्स दिल्ली जा रहे हैं। रविवार को दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उनकी खून की जांच और सीटी स्कैन हुआ। इस दौरान फेफड़ों में हल्का इंफेक्शन पाया गया, जिसके बाद चिकित्सकों ने उन्हें भर्ती होने की सलाह दी थी।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में आज और कल चोटियों पर बर्फबारी; ओलावृष्टि की चेतावनी; जानें 31 दिसम्बर का अपडेट


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here