Home उत्तराखंड उत्तराखंडः गुप्तकाशी के मनोज पांडे बने रातोंरात करोड़पति, Dream-11 में जीते एक...

उत्तराखंडः गुप्तकाशी के मनोज पांडे बने रातोंरात करोड़पति, Dream-11 में जीते एक करोड़…

वैसे तो जुआ, लोटरी या सट्टा खेलने की सलाह किसी को भी नहीं दी जाती है। इसके बारे में कहा जाता है कि लालच बुरी बला है। महाभारत में तो पांडवों के अपना राज पाठ और पत्नी द्रौपदी को भी जुएं में हारने की बात सामने आती हैं। यह भी कटु सत्य है कि इसमें जब हजारों लोग डूबते हैं तब जाकर किसी एक की किस्मत चमकती हैं। हालांकि क्रिकेट फेंटेसी लीग ड्रीम 11, माई इलेवन सर्किल से आए दिन युवाओं की किस्मत चमक रही है। इस फेंटेसी लीग ने राज्य के एक और युवा को मालामाल बना दिया है। जी हां… सोशल मीडिया पर वायरल हो रही मनोज पाण्डेय की तस्वीर तो यही बयां कर रही है। बताया जा रहा है कि मनोज मूल रूप से राज्य के रूद्रप्रयाग जिले के गुप्तकाशी क्षेत्र के रहने वाले हैं। उन्होंने बीते रोज ड्रीम 11 पर महिला प्रीमियर लीग के मैच की अपनी टीम बनाकर एक करोड़ रुपए जीत लिए है। आगे पढ़ें:

यह भी पढ़ें: रुद्रप्रयाग: उखीमठ का युवक आईपीएल में बना मालामाल, Dream 11 पर दिनेश लाल ने जीते 10 लाख रुपए

अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक मूल रूप से राज्य के रूद्रप्रयाग जिले के गुप्तकाशी क्षेत्र के रहने वाले मनोज पाण्डेय, बीते रोज ड्रीम 11 से करोड़पति बन गए हैं। बताया गया है कि मनोज पांडेय पेशे से सिविल वर्क कांट्रेक्टर और होटल पांडे रेजीडेंसी के प्रबंधक हैं। आपको बता दें कि मनोज ने ड्रीम 11 पर यह टीम महिला प्रीमियर लीग में बीते रोज आयोजित हुए आरसीबी वुमेन और यूपी वुमेन के मैच के लिए बनाई थी। जिसके लिए उन्होंने ड्रीम11 पर 49 रुपये इंट्री फीस अदा की थी। बताते चलें कि जहां उनकी इस टीम को सबसे अधिक 882 अंक हासिल हुए वहीं उनके करोड़पति बनने का संदेश भी मोबाइल पर आ गया। उन्होंने अपनी टीम में Sophie Ecclestone को कप्तान जबकि A Healy को उपकप्तान बनाया था। अपनी इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां मनोज और उनके परिजन काफी खुश हैं वहीं उनको बधाई देने वालों का भी तांता लगा हुआ है। मनोज ने इसे बाबा केदारनाथ का आशीर्वाद बताया है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here