Home उत्तराखंड टिहरी गढ़वाल के विजय सेमवाल ने 59 वर्ष में उत्तीर्ण की यूजीसी...

टिहरी गढ़वाल के विजय सेमवाल ने 59 वर्ष में उत्तीर्ण की यूजीसी नेट परीक्षा

आज हम बात कर रहे है राज्य के टिहरी गढ़वाल जिले के जाखणीधार ब्लाॅक के ग्राम पंचायत नेग्याणा मगरौं निवासी विजय सेमवाल की, जिन्होंने रिटायरमेंट की उम्र में राष्ट्रीय योग्यता परीक्षा (नेट) उत्तीर्ण की है। बता दें कि 59 वर्षीय सेमवाल ने टूरिज्म एडमिनिस्ट्रेशन एंड मैनेजमेंट विषय पर नेट क्वालीफाई किया है। सबसे खास बात तो यह है कि वे यूपी गढ़वाल मंडल विकास निगम में वरिष्ठ प्रबंधक के पद पर कार्यरत रहे हैं। सेवानिवृत्त होने के उपरांत उन्होंने घर पर रहकर निरंतर पढ़ाई जारी रखी और अपनी कड़ी मेहनत के दम पर बिना किसी कोचिंग के सेल्फ स्टडी से यह अभूतपूर्व उपलब्धि हासिल की है । आगे पढ़ें:

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: जंगल में लकड़ी लेने गई महिला को बाघ ने उतारा मौत के घाट, मचा कोहराम

उन्होंने वर्ष 2012 में उत्तराखण्ड ओपन यूनिवर्सिटी से टूरिज्म मैनेजमेंट में परास्नातक की डिग्री हासिल की। इससे पूर्व उन्होंने वर्ष 1990 में हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय से टूरिज्म मैनेजमेंट में डिप्लोमा किया है। जिसके उपरांत उनकी गढ़वाल मंडल विकास निगम में नौकरी लग गई। वर्ष 2020 में निगम की सेवा से विरत होने के उपरांत भी उन्होंने पढ़ाई नहीं छोड़ी। उम्र के इस पड़ाव में जब लोग सबकुछ छोड़कर बैठना पसंद करते हैं विजय ने अपनी कड़ी मेहनत से अपने सपनों को साकार किया। भविष्य में वह टूरिस्ट मैनेजमेंट में शोध कर पीएचडी करना चाहते हैं। विजय बताते हैं कि इस परीक्षा में सफलता पाने का उनके मन में जुनून था। इसके लिए उन्होंने न तो कोई कोचिंग ली और न ही ऑनलाइन पढ़ाई की। वह बताते हैं कि जो भी पुस्तकें उनके पास उपलब्ध थी उन्हीं को लगातार पढ़ते रहे, और उनकी इसी कड़ी मेहनत और लगन ने उन्हें उम्र के इस पड़ाव पर भी अभूतपूर्व सफलता दिलाई। वास्तव में अपनी इस अभूतपूर्व उपलब्धि को हासिल कर विजय राज्य के हजारों युवाओं के लिए एक प्रेरणास्रोत बन गए हैं।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here