Home उत्तराखंड देहरादून में मंडी बंद होने की अफवाह, विक्रेताओं ने की मुनाफाखोरी, दोगुना...

देहरादून में मंडी बंद होने की अफवाह, विक्रेताओं ने की मुनाफाखोरी, दोगुना बढ़े सब्जियों के दाम

देहरादून में कोरोना वायरस के चलते सोशल मीडिया पर मंडी बंद होन की अफवाह आग की तरह चारों और  फैल गई। इसके चलते लोगों में इतना खौफ भर गया की शाम को बाजार और छोटी मंडियों में सब्जियां खरीदने वालों की भीड़ सामान्य से 5 गुना ज्यादा हो गयी। लेकिन आपको सब्जियां घर में भरने की जरूरत नहीं है। मंडियां बंद नहीं हो रही हैं। न सब्जियों की आपूर्ति पर रोक लगने वाली है। जिलाधिकारी ने लोगों से इस तरह की अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि सरकार का किसी भी खाद्य आपूर्ति करने वाले प्रतिष्ठान को बंद करने कोई इरादा नहीं है।

दरअसल, कोरोना के अंदेशे को देखते हुए स्कूल, कॉलेज समेत ऐसे तमाम प्रतिष्ठानों को बंद कर दिया है, जहां भीड़भाड़ रहती है। इसके अलावा कई महत्वपूर्ण फैसले सरकार और प्रशासन ने लिए हैं। इसी बीच लोगों में इस बात का भी जिक्र है कि सब्जी मंडियां भी बंद होने वाली हैं। इसको लेकर लोग घरों में सब्जियों का स्टॉक करने में लग गए। यही नहीं मार्ट आदि के बंद होने की भी चर्चाएं पूरे दिन होती रही। लिहाजा, लोग तमाम मार्ट में छूट का लाभ लेने दौड़ रहे हैं। मंडी बंद होने की अफवाह सोशल मीडिया और गली-मोहल्लों में आम हो गई।

मंडी बंद होने की अफवाह का मंगलवार शाम को असर ऐसा दिखा कि नेताओं ने भी मंडी में दखल देना शुरू कर दिया। स्थानीय नेताओं से लेकर बड़े-बड़े नेताओं ने आढ़तियों को फोन करना शुरू कर दिया। अपने-अपने आदमियों को भेजकर सब्जियां इकट्ठा करने में लग गए। इसी का नतीजा रहा कि सब्जी विक्रेताओं ने इस दौरान जमकर मुनाफाखोरी की और आलू-प्याज से लेकर हर सब्जी के दुगने दाम वसूल किये। जिलाधिकारी ने इस पूरे मुद्दे पर अब कहा है कि अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here