Home उत्तराखंड कोरोना का विस्फोट: उत्तराखंड में बीते दिन मिले 15 पॉजिटिव, संख्या अब...

कोरोना का विस्फोट: उत्तराखंड में बीते दिन मिले 15 पॉजिटिव, संख्या अब पहुँची 126

हर दिन अब देवभूमि उत्तराखंड में कोरोना वायरस का संक्रमण नया रिकॉर्ड बनाता जा रहा है। राज्य में 50 से ज्यादा मामले पिछले 10 दिनों में सामने आ गए हैं, 19 मई को जहाँ प्रदेश में कुल 14 संक्रमित मिले थे तो वहीँ उसके अगले ही दिन इस रिकॉर्ड को तोड़ते हुए प्रदेश में 15 कोरोना संक्रमित मिल गए हैं जिसके बाद आंकड़ा बढ़कर अब 126 हो गया है। अपर सचिव युगल किशोर पंत ने बताया कि 20 मई को 717 सैंपल निगेटिव मिले हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 15 नए मामले सामने आये हैं। संक्रमित मामले में टिहरी जिले से रिकॉर्ड पांच, उत्तरकाशी में दो, अल्मोड़ा और हरिद्वार में एक-एक ऊधमसिंह नगर में चार नैनीताल जिले में दो संक्रमित मरीज मिले हैं।

यह भी पढ़िये: कोरोना का कोहराम: अभी-अभी उत्तराखंड में सामने आये 7 मामले, राज्य में कुल संख्या पहुँची 120

सबसे चिंताजनक बात ये है कि टिहरी जिले में कल पहली बार कोरोना वायरस का मामला सामने आया था और एक ही दिन में यहाँ संख्या एक से बढ़कर पांच हो गयी है। विभाग इन संक्रमितों से संपर्क आए लोगों की तलाश करने में जुट गई है। बुधवार को दून अस्पताल में इलाज करा रहे एक कोरोना मरीज को इलाज के बाद छुट्टी भी दी गई है। बुधवार को मिले कोरोना मरीजों में से दो प्रवासी हैं जबकि अन्य लोग उनके संपर्क में आए लोग हैं। राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीज एक सप्ताह में तकरीबन तीन गुना हो गए हैं। 13 मई को राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 23 थी जो बुधवार को 66 हो गई है।

यह भी पढ़िये: उत्तराखण्ड: फौजी सूबेदार की ड्यूटी के दौरान मौत, परिवार में मचा कोहराम

ऐसे में एक सप्ताह में मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ने के बाद अब एक्टिव मरीजों की संख्या में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। इससे राज्य के अस्पतालों में कोरोना मरीजों का बोझ बढ़ना शुरू हो गया है। टिहरी में मिले सभी पांच संक्रमित मुंबई से लौटे हैं। हरिद्वार जनपद में रुड़की के महानपुर निवासी 38 वर्षीय व्यक्ति मुंबई से आया था। हाल ही में ग्रीन जोन में शामिल किए गए हरिद्वार जिले में 32 दिन के बाद कोरोना का मामला सामने आया है। ऊधमसिंह नगर जनपद में रुद्रपुर निवासी 29 वर्षीय युवक किच्छा निवासी 35 वर्षीय और जसपुर में 21 साल के दो युवक कोरोना संक्रमित मिले हैं। ये चारों संक्रमित मरीज गुरुग्राम मुंबई और गुजरात से लौटे थे।

यह भी पढ़िये: उत्तराखण्ड: तीन महीने और ढाई साल के मासूम भाई-बहन की संदिग्ध मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 47
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 27
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 25
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 08
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 05
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 04
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 04
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 03
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 02
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 01
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस – 00
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 00

 


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here