Home उत्तराखंड रुद्रप्रयाग के शुभम का बेमिसाल आविष्कार है फाइटर ड्रोन, इसमें गन के...

रुद्रप्रयाग के शुभम का बेमिसाल आविष्कार है फाइटर ड्रोन, इसमें गन के साथ लगे हैं बम ड्रापर

उत्तराखंड के होनहार बच्चे विज्ञान के क्षेत्र में दिन दोगुनी और रात चौगुनी तरक्की कर रहे हैं। अपनी काबिलियत से सफलता के नए नए मुकाम हासिल करने वालों की फेहरिस्त में रुद्रप्रयाग शुभम काला ने भी अपना नाम जोड़ लिया है। 8 किलोमीटर ऊपर उड़ने वाला, ऐसा ड्रोन जिसमें गन पॉइंट लगा होगा, ड्रॉपर लगे होंगे। जिससे दुश्मन थर थर कांपेंगे, वो ड्रोन संभव करेंगे रुद्रप्रयाग के होनहार छात्र शुभम काला। वे ऐसा ड्रोन बना रहे हैं जो दुश्मन देशों के दांत खट्टे कर देगा। इसमें गन प्वाइंट के साथ ही बम ड्राॅपर भी लगे होंगे। यह उड़ते हुए ही हमला कर सकेगा। कैमरे लगे होने के कारण मोबाइल या कंप्यूटर से इसकी निगरानी हो सकेगी। आगे पढ़ें:

इसकी गति 180 किमी प्रति घंटा तक होगी। रुद्रप्रयाग के होनहार छात्र शुभम काला को नौंवी कक्षा से ही ड्रोन बनाने का जुनून सवार है और उन्होंने अपना पहला ड्रोन नौवीं कक्षा में बेहद कम उम्र में बनाया था। उड़ान के दौरान प्लास्टिक से बने ड्रोन के कुछ उपकरण जल गए थे। फिर उन्होंने ड्रोन को नए डिजायन के साथ अपडेट किया। और आखिरकार शुभम का यह मॉडल राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव के लिए चुना गया है। शुभम ने बताया कि ड्रोन दो माह में तैयार हो जाएगा।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here