Home उत्तराखंड उत्तराखंड खेल प्रेमियों के लिए बुरी खबर, देहरादून में चोट के कारण...

उत्तराखंड खेल प्रेमियों के लिए बुरी खबर, देहरादून में चोट के कारण खेलता नजर नहीं आएगा ये बांग्लादेशी सुपरस्टार

इन दिनों उत्तराखंड के खेलप्रेमियों का उत्साह चरम पर है और हो भी क्यों न क्यूंकि ये पहला मौका है जब उत्तराखंड में अन्तराष्ट्रीय टीम क्रिकेट खेलने आ रही हैं, जिसके लिए पिछले काफी सालों से उत्तराखंड सरकार भी काफी प्रयास कर रही थी तो अब जाकर पूरे खेल प्रेमियों और उत्तराखंड सरकार का सपना पूरा हो पाया है। कल यानी 29 मई को आईसीसी ने भी उत्तराखंड में देहरादून के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम को अपनी तरफ से हरी झंडी दे दी है जिसके बाद अब यहाँ क्रिकेट मैच कराने का रास्ता पूरी तरह से साफ़ हो गया है।

अब आगामी 3 जून, 5 जून और 7 जून को देहरादून के इस ग्राउंड पर बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच 3 टी-20 मैच खेले जायेंगे, जिसके कुछ दिन पहले ही अफगानिस्तान की टीम यहाँ पहुँच चुकी थी तो वहीँ कल देर शाम यानी 29 मई को बांग्लादेश की टीम भी यहाँ पहुँच चुकी है। इन ख़बरों के बाद से जहाँ खेल प्रेमियों का उत्साह चरम पर पहुँच चुका है वहीँ दूसरी तरफ एक बुरी खबर भी यहाँ खेल प्रेमियों के लिए है और वो ये कि बांग्लादेश क्रिकेट का एक सुपरस्टार खिलाड़ी इस आगामी टी-20 सीरिज से बाहर हो चुका है और ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि बायें हाथ के तेज गेंदबाज और अपनी खतरनाक गेंदबाजी से बल्लेबाजों को आउट करने वाले मुस्ताफिजुर रहमान है।

22 साल के मुस्ताफिजुर रहमान को आइपीएल के दौरान मुम्बई इंडियनस की तरफ से खेलते हुए चोट लग गई थी जिसके कारण आईपीएल के भी वो काफी मैच नहीं खेल पाए थे जांच के बाद पता चला था कि रहमान के बायें पैर की अंगुलियों में चोट लगी हुई है, बोर्ड ने मुस्ताफिजुर की जगह अभी किसी और के नाम की घोषणा भी नहीं की है। इस खबर से उत्तराखंड के खेल प्रेमी भी काफी निराश होंगे क्यूंकि मुस्ताफिजुर रहमान वो स्टार खिलाड़ी थे जिस हर कोई मैदान में खेलते हुए देखना चाहता था।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here