Home हरिद्वार उत्तराखंड में 2 और कोरोना संक्रमित मरीज मिले, कुल मरीजों की संख्या...

उत्तराखंड में 2 और कोरोना संक्रमित मरीज मिले, कुल मरीजों की संख्या पहुंची 42

उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, शुक्रवार को राज्य में 3 कोरोना संक्रमण के नए मामले आने के बाद शनिवार को अभी तक दो और मामले सामने आए हैं। इसके बाद राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 42 हो गई है। इनमें से 9 लोगों का सफल इलाज किया जा चुका है।

यह भी पढ़ें: रुद्रप्रयाग: क्या आप जानते है सत्तूढिण्ढा की कहानी, जिसके दर्शन मात्र से होती है सभी मुरादें पूरी

ताजा मामला हरिद्वार जिले का है, यहां 2 लोगों में कोरोनावायरस की पुष्टि हुई है, जिनमें एक महिला और एक पुरुष है। पुरुष हाथरस का रहने वाला मजदूर है जबकि महिला के पति का दोस्त जमात में शामिल होकर आया था। जिसके बाद महिला और उसके पति को क्वॉरेंटाइन किया गया था, महिला में कोरोनावायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है जबकि पति में कोरोनावायरस संक्रमण नहीं है। हरिद्वार की सीएमओ डॉ. सरोज नैथानी ने बताया है कि हाथरस के मजदूर को उसके चार अन्य साथियों के साथ रिलीफ कैम्प में रखा गया था, बाद में लक्षण आने के बाद उसे आइसोलेशन में रखा गया था। उसे मेला अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर भगवानपुर के मानक माजरा में 45 साल की महिला को कोरोना की पुष्टि हुई है।

यह भी पढ़िए: उत्तराखण्ड का रहस्यमयी मंदिर ..लोग कहते हैं कि यहां नागराज और उनकी मणि मौजूद हैं


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here