Home उत्तराखंड उत्तराखंड: यहाँ घर लौटने वाले प्रवासियों को होम क्वारंटाइन-निगेटिव रिपोर्ट के बाद...

उत्तराखंड: यहाँ घर लौटने वाले प्रवासियों को होम क्वारंटाइन-निगेटिव रिपोर्ट के बाद ही होगी बाहर जाने की अनुमति

कोरोना की दूसरी लहर के जानलेवा स्तर तक बढ़ने के बाद प्रवासियों का घर लौटना भी शुरू हो गया है। ऐसे में प्रशासन भी सक्रिय हो गया है। नैनीताल जनपद प्रशासन ने तय किया है कि नैनीताल जनपद में आने वाले प्रवासियों को होम क्वारंटाइन में रहना होगा। कोरोना नोडल केंद्र हल्द्वानी के नोडल अधिकारी डी कुमार ने प्रशासनिक अधिकारियों को डीएमजी धीराज गर्ब्याल के हवाले से निर्देश दिए हैं कि सभी प्रवासियों को जनपद में आने पर होम क्वारंटाइन में रखा जाना है। सभी प्रवासियों को होम क्वारंटाइन की अवधि पूरा करने के उपरांत तथा कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त करने के बाद ही बाहर जाने दिया जाएगा। आगे पढ़ें:

उत्तराखंड: पहाड़ में दर्दनाक सड़क हादसा, बाप-बेटे समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत

इसके अलावा जिले भर के सार्वजनिक वाहनों में अब अधिकतम 50 फीसद सवारियां हीं बैठायी जा सकेंगी। भीड़ वाले जिले के सभी बार, सिनेमा हॉल, रेस्तरां, जिम आदि में भी कुल क्षमता के 50 प्रतिशत लोगों को ही प्रवेश दिया जायेगा। साथ ही कोचिंग संस्थानों, स्वीमिंग पूल तथा स्पा केंद्रों के संचालन पर रोक लगा दी गयी है। सभी धार्मिक, राजनैतिक व सामाजिक आयोजनों, विवाह आदि में अधिकतम दो सौ लोग ही शामिल होंगे।

देवभूमि में महापाप: शौच के लिए गई बच्ची को बनाया सामुहिक दुष्कर्म का शिकार..दो गिरफ्तार


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here