Home उत्तराखंड सोशल मीडिया पर कुछ भी शेयर करने वाले, मुख्यमंत्री रावत की इस...

सोशल मीडिया पर कुछ भी शेयर करने वाले, मुख्यमंत्री रावत की इस फर्जी फोटो से लें सबक, वरना सलाखों के पीछे जाने में देर नहीं

पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक फोटो बहुत तेजी से वायरल हो रही थी, इस फोटो में दावा किया जा रहा था कि जिस व्यक्ति के हाथो में शराब की बोतल है वो उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत हैं, इसके बाद जब भारतीय जनता पार्टी की सोशल मीडिया पर खूब किरकिरी हो रही थी तो सच्चाई को जानने के लिए भाजपा ने साइबर एक्ट में ये पूरा मामला दर्ज करवा दिया था| इसके बाद साइबर सेल ने इस पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी थी और अब इस वायरल हो रही फोटो की असलियत सबके सामने आ गयी है।

दरसल ये फोटो रिटायर्ड इंस्पेक्टर सत्य सिंह रावत की है, जो मूल रूप से पौड़ी जनपद के गडकोट गांव के रहने वाले हैं और वर्तमान में  देहरादून के नेहरू कालोनी थाना क्षेत्र रहते हैं और ये फोटो 18 अप्रैल 2014 की है जहाँ सत्य सिंह रावत एक विवाह समारोह में गये थे ये फोटो उसी दिन की है, इस फोटो में इंस्पेक्टर सत्य सिंह रावत घर पर सोफे में पर दो अन्य दोस्तों के साथ बैठे हुए है और उनके हाथों में शराब की बोतल है, इंस्पेक्टर सत्य सिंह रावत से जब इस फोटो के बारे में पूछा गया तो उन्होंने हामी भरते हुए कहा कि हाँ ये फोटो उन्हीं की है।

साइबर सेल की जांच में अब ये बात भी निकलकर सामने आयी है कि उक्त फोटो सतपुली से वायरल हुई है अजय रावत नाम के व्यक्ति ने ये फोटो अपने दोस्त विजयपाल सिंह को भेजी थी जो खुद को कांग्रेसी नेता बताते हैं और देहरादून के चुक्खुवाला में ही रहते हैं इसके बात ये फोटो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी थी। अब इस पूरे घटनाक्रम पर पुलिस ने कहा है कि जिन-जिन व्यक्तियों ने ये फोटो अपलोड की है और इस पर आपत्तिजनक कमेंट्स किये हैं उन पर कार्यवाही की जायेगी और साथ में ये भी जाना जाएगा कि इसके पीछे उनका मकसद क्या था।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here