Home उत्तराखंड बाबा केदारनाथ की डोली आज केदारनाथ के लिए रवाना.. ऊखीमठ में भक्तों...

बाबा केदारनाथ की डोली आज केदारनाथ के लिए रवाना.. ऊखीमठ में भक्तों की भारी भीड़

विश्व विख्यात भगवान केदार की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली अपने शीतकालीन गड्डिस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ से केदारनाथ धाम के लिए रवाना हो गई है. आज सुबह डोली को धाम रवाना करने के लिए भक्तों का हुजूम उमड़ा. इस दौरान बाद बाबा केदार के प्रति आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला. बाबा को विदा करते समय भक्तों की आंखें नम थीं. अब 10 मई को सुबह बाबा केदार के कपाट खोल दिए जाएंगे.

दरअसल, 6 माह शीतकाल के दौरान भगवान ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में प्रवास करते हैं. ग्रीष्मकाल आते ही तय तिथि पर बाबा केदार की डोली केदारनाथ के लिए रवाना हो जाती है. इसी परंपरानुसार भगवान केदार की चल विग्रह मूर्ति आज रात गुप्तकाशी, रात्रि प्रवास करेगी. आज शीतकालीन गड्डिस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ से डोली को रवाना करने के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. हज़ारों भक्तों की जयकारों को बीच बाबा केदार के लिए रवाना हुए.

बीते दिन उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली स्थित उत्तराखंड सदन से बाबा केदारनाथ डोली यात्रा के साथ चलने वाले भंडारा कार्यक्रम के 300 सेवादारों की टीम को वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर यह जानकारी साझा की है। सीएम धामी ने ट्वीट कर लिखा कि ‘उत्तराखंड सदन, नई दिल्ली से बाबा केदारनाथ डोली यात्रा के साथ चलने वाले भंडारा कार्यक्रम के 300 सेवादारों की टीम को वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ऊखीमठ से केदारनाथ धाम तक चलने वाली इस पवित्र यात्रा में अनेक भक्तगण शामिल होते हैं, उनके लिए आयोजित किया जा रहा यह भंडारा एक सराहनीय कदम है। समस्त सेवादारों को कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु शुभकामनाएं। जय बाबा केदार !’


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here