Home उत्तराखंड VIDEO: उत्तराखंड में भारत को चीन से जोड़ता हुआ पुल टूट गया,...

VIDEO: उत्तराखंड में भारत को चीन से जोड़ता हुआ पुल टूट गया, बड़ी सेना की मुश्किलें

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में सोमवार को मुनस्यारी-मिलम सड़क पर वैली ब्रिज टूट गया है। भारत-चीन सीमा पर एलएसी से 65 किमी की दूरी पर स्थित यह ब्रिज टूटा है। हादसा उस वक्त हुआ जब पोकलैंड मशीन लेकर जा रहा ट्राला ब्रिज के ऊपर से गुजर रहा था। इस पुल के टूटने से सीमांत में सेना के साथ ही 15 से अधिक गांवों का शेष दुनिया से सड़क संपर्क पूरी तरह से कट गया है। घटना में ट्रक ड्राइवर और साथ में बैठा कंडक्टर दुर्घटना में घायल हो गए हैं। फिलहाल इन दोनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक पुल कमजोर था और ट्रक चालक को इस खतरे की जानकारी भी दी गयी थी।

यह भी पढ़िये: खुशखबरी: देहरादून से हरिद्वार, ऋषिकेश और मसूरी के लिए चलेंगी रोडवे बसें

आपको बता दें कि यह वही पूल है जिसके रास्ते से सैनिक और सामान मिलम होते हुए चीन सीमा तक पहुंचते हैं। मिलम क्षेत्र की करीब 7 हज़ार की आबादी भी इसी मार्ग पर आती जाती रहती है। पुल टूटने की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं। हादसे में लमगड़ा अल्मोड़ा निवासी ट्राला चालक गोवर्धन सिंह और पंजाब निवासी पोकलैंड ऑपरेटर लखविंदर सिंह को गंभीर चोट लगी है। डॉक्टरों का कहना है कि दोनों घायलों के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। मिलम मार्ग पर मना करने के बावजूद ट्राला चालक ने पोकलैंड से लदे वाहन को पुल के ऊपर से गुजार दिया था।

यह भी पढ़िये: उत्तराखण्ड: तिमंजिला मकान में लगी आग, 75 साल की वृद्ध महिला जिन्दा जली

पुल टूटने के दौरान बनाए गए वीडियो में पुल का चौकीदार पुल पर ट्राला ले जाने से मना करते साफ सुना जा सकता है। सामरिक महत्व की सड़क पर बने पुल के चौकीदार खड़क सिंह ने बताया कि उसने बिना अनुमति पोकलैंड मशीन से लदे ट्राला को पुल से ले जाने को मना किया था। लेकिन चालक ने नहीं माना। वर्ष 2009 में बने इस वैली ब्रिज की एक माह पहले ही रिपेयरिंग की गई थी। मुनस्यारी-मिलम सड़क निर्माण को अंजाम तक पहुंचाने के लिए इस पुल की महत्वपूर्ण भूमिका थी। यहाँ बीआरओ को मुनस्यारी से मिलम तक 58 किमी सड़क निर्माण करना है। अभी तक 37किमी सड़क काट दी गई है। अब भी 21 किमी सड़क का निर्माण होना शेष है।

यह भी पढ़िये: उत्तराखण्ड में शोक की लहर, देवभूमि का एक और लाल देश के लिए शहीद


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here