Home उत्तराखंड क्या 15 जून से चारों धामों में श्रद्धालु कर पाएंगे दर्शन! पर्यटन...

क्या 15 जून से चारों धामों में श्रद्धालु कर पाएंगे दर्शन! पर्यटन मंत्री महाराज ने कहीं ये बातें

उत्तराखंड में 15 जून से चारधाम यात्रा शुरू किए जाने की चर्चा बीते दिन हर किसी की जबान पर थी और यह इसलिए हुआ क्यूंकि सोशल मीडिया पर इस तरह की खबरें सामने आ रही थी कि पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने इसका ऐलान कर दिया है. अब इस तरह की खबरों को विराम देते हुए पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने सभी समाचारों को भ्रामक करार दिया है। उन्होंने साफ किया कि अभी इस मामले में कोई भी फैसला लिया ही नहीं गया है। न ही कोई बैठक हुई है और न ही यात्रा 15 जून से शुरू किए जाने को लेकर कोई बयान दिया गया है। सोशल मीडिया पर चल रही इस तरह की खबरों को उन्होंने सिरे से नकारते हुए इन्हें भ्रामक करार दिया।

उत्तराखंड: मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने की पीएम मोदी से मुलाकात, इन बातों पर की चर्चा

सोमवार को सोशल मीडिया में बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में श्रद्धालुओं को दर्शन करने की अनुमति का जमकर प्रचार हो रहा था। आपको बता दें कि देश में कोरोना संक्रणम के बढ़ते मामलों के बीच उत्तराखंड सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए चारधाम यात्रा को स्थगित कर दिया था। हालांकि मंदिरों के कपाट अपने तय समय पर ही खोलने की अनुमति दी थी। चारधाम यात्रा शुरू करने से जुड़ी ऐसी भ्रामक और गलत खबरों का संज्ञान लेते हुए पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि चारधाम यात्रा अभी शुरू नहीं हो रही है।  प्रदेश में कोरोना केसों में कमी आई है, लेकिन यात्रा को शुरू करने का फैसला सोच समझकर ही लिया जाएगा ताकि भविष्य में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।

उत्तराखंड: कोरोना कर्फ्यू में अब इन दुकानो के समय को लेकर हुआ संसोधन, देखिए आदेश

मई महीने में गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम के कपाट तय समय पर ही खोले गए हैं।  उत्तराखंड सरकार ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए 2021 में भी चारधाम यात्रा को स्थगित करते हुए यात्रा पर पूर्ण रोक लगाने के साथ ही मंदिरों में पूर्जा-अर्चना की अनुमित तो दी, लेकिन किसी भी श्रद्धालु को दर्शन करने की अनुमति नहीं दी थी। गौरतलब है कि यमुनोत्री धाम के कपाट 14 मई, गंगोत्री 15 मई, केदारनाथ 17 मई और बदरीनाथ धाम के कपाट 18 मई को खुल गए हैं।

उत्तराखंड पुलिस के लिए गौरवशाली पल, कानून एवं शांति व्यवस्था में पहले स्थान पर


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here