Home उत्तराखंड उत्तरकाशी: घर के पास घास काटने गई महिला को गुलदार ने बनाया...

उत्तरकाशी: घर के पास घास काटने गई महिला को गुलदार ने बनाया निवाला… दहशत में गाँव वाले

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले से दुःखद खबर सामने आ रही है, यहां आज शुक्रवार सुबह घास लेने गई एक महिला को गुलदार ने अपना निवाला बना लिया। महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। गुलदार के हमले से ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है। उत्तरकाशी जिले में चिन्यालीसौड़ प्रखंड के भड़कोट गांव में शुक्रवार सुबह 9:30 करीब खेतों में घास काटने जा रही 40 वर्षीय भागीरथी देवी पत्नी स्व. भूपति प्रसाद नौटियाल पर गुलदार ने हमला कर दिया और देखते ही देखते गुलदार महिला को घसीट कर झाड़ियों में ले गया। गुलदार के हमले में महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

इससे पूर्व में भी गुलदार ने एक अन्य महिला को अपना शिकार बनाया था. 13 मई 2023 को क्षेत्र के बड़ी मणि गांव में एक आंगनबाड़ी कार्यकत्री को गुलदार ने अपना शिकार बना दिया था. इस बीच गुलदार तकरीबन पांच लोगों को घायल कर चुका है. गांवो में गुलदार के हमले में मरने की दूसरी घटना के बाद भारी रोष है. भड़कोट में घटना के बाद लोगों में गुस्सा हैं. ग्रामीण वहां पर वन विभाग के पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं.

बताया जा रहा है कि गुलदार ने महिला को घसीट कर झाड़ियों में ले गया. वहां से महिला के शव को रेस्क्यू करने में बड़ी दिक्कतें आ रही हैं. वहीं ग्रामीणों ने घटना की सूचना वन विभाग और पुलिस कर्मियों को दी है. मौके पर वन विभाग और पुलिस की टीम मौजूद है. ग्रामीणों में वन विभाग के प्रति भारी आक्रोश है. साथ ही ग्रामीणों में गुलदार का डर बना हुआ है. मृतक भागीरथी देवी के पति भूपति प्रसाद नौटियाल की भी एक माह पहले हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। उनके दो बच्चे मनीषा (21) और शुभम (19) अभी कॉलेज में पढ़ाई करते हैं। इनके पास आर्थिकी का कोई साधन नहीं है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here