Home उत्तराखंड गढ़वाल: कोरोना निगेटिव होने पर भी युवक को किया गया कोविड वार्ड...

गढ़वाल: कोरोना निगेटिव होने पर भी युवक को किया गया कोविड वार्ड में भर्ती, मौत…

उत्तराखंड में स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही आमजन के लिए मौत का सबब बन रहा है। ताजा मामला पौड़ी जनपद से सामने आ रहा है जहां कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव होने के बाद भी बीमार मरीज को कोरोना वार्ड में भर्ती करवाए जाने के बाद युवक की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक मरने वालों में एक मरीज कोरोना से संक्रमित था, जबकि कोरोना सस्पेक्टेड वॉर्ड में रखे एक अन्य व्यक्ति की मौत भी हुई है। हालांकि जांच में युवक की कोविड रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखण्ड: पहाड़ का एक और लाल आईपीएल में टीम बनाकर हुआ मालामाल, जीते पूरे 1 करोड़ रूपये

दरअसल पौड़ी के घसिया महादेव निवासी 40 वर्षीय शैलेन्द्र नेगी को सीने में दर्द होने पर मेडिकल कॉलेज अस्पताल श्रीनगर ले जाया गया। 1 अक्टूबर को जांच करवाने पर 2 अक्टूबर को प्राप्त कोरोना रिपोर्ट में वह कोविड़ निगेटिव पाए गए। बावजूद इसके उन्हें कोरोना वार्ड में भर्ती करवाया गया। जहां बीते शनिवार उनकी मौत हो गई.खबरों की माने तो डॉक्टरों ने मौत का कारण कार्डियोपल्मोनरी अरेस्ट बताया है, लेकिन परिजनों का आरोप है कि अस्पताल ने इलाज में लापरवाही बरती है। जिसके कारण उसकी मौत हुई है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखण्ड: पहाड़ का एक और लाल आईपीएल में टीम बनाकर हुआ मालामाल, जीते पूरे 1 करोड़ रूपये


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here