Home उत्तराखंड उत्तराखंड पुलिस के लिए गौरवशाली पल, कानून एवं शांति व्यवस्था में पहले...

उत्तराखंड पुलिस के लिए गौरवशाली पल, कानून एवं शांति व्यवस्था में पहले स्थान पर

नीति आयोग ने अपनी वर्ष 2020-21 की रिपोर्ट जारी की है। नीति आयोग की एसडीजी इंडिया सूचकांक 2020-21 में बेहतर क़ानून व्यवस्था को लेकर उत्तराखंड पुलिस ने शीर्ष स्थान हासिल किया है। जिसमें उत्तराखंड को पहला, गुजरात को दूसरा और मिजोरम को तीसरा स्थान मिला है। आपको बता दें नीति आयोग एसडीजी इंडिया इंडेक्स में राज्यों और केंद्र शासित क्षेत्रों की सामाजिक, आर्थिक और पर्यावरण के क्षेत्र में प्रगति को भी मापता है और इसी के आधार पर आंकलन कर उत्तराखंड को सभी श्रेणियों में सम्मिलित करते हुए पूरे देश में संयुक्त रूप से तीसरा स्थान मिला है।

दुखद हादसा: 31 साल के एसआई राहुल ने गोली मारकर की आत्महत्या, छत पर मिली लांश

उत्तराखण्ड पुलिस ने इन सभी पैमानों पर बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उत्तराखण्ड ने 86 अंकों के साथ इस श्रेणी में शीर्ष स्थान पर अपनी जगह बनाई है. उत्तराखंड पुलिस को बधाई देते हुए सीएम तीरथ सिंह रावत ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मुझे यह जानकर खुशी हुई कि उत्तराखंड पुलिस हाल के अनुसार सतत विकास लक्ष्यों एसडीजी 16 में देश के सभी राज्यों में रैंकिंग में सबसे ऊपर है. डीजीपी और सभी पुलिस कर्मियों को मेरी शुभकामनाएं.’

उत्तराखंड से दुखद खबर: मां-बाप के बाद बेटे की भी कोरोना से मौत, परिवार में तीसरी मौत

डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि सूचकांक में शीर्ष पर आना उत्तराखंड और उत्तराखंड पुलिस के लिए गर्व की बात है। बताया कि नीति आयोग एसडीजी इंडिया इंडेक्स में राज्यों और केंद्र शासित क्षेत्रों की सामाजिक, आर्थिक और पर्यावरण के क्षेत्र में प्रगति को मापता है। इसी के आधार पर उनका आंकलन करता है। उत्तराखंड को सभी श्रेणियों में देश में संयुक्त रूप से तीसरा स्थान मिला है। जबकि, कानून एवं शांति व्यवस्था, न्याय एवं सुदृढ़ संस्थानों के विकास में उत्तराखंड 86 अंकों के साथ शीर्ष पर है। कहा कि  इससे न केवल उत्तराखंड पुलिस बल्कि शासन के सभी विभागों का मनोबल बढ़ा है।

उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल भर्ती पर भी कोरोना का साया, युवाओं को करना होगा इंतजार


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here