Home उत्तराखंड मुख्यमंत्री ने हेलंग की घटना की जांच के दिए आदेश, चारापत्ती ला...

मुख्यमंत्री ने हेलंग की घटना की जांच के दिए आदेश, चारापत्ती ला रही महिलाओं से है दुर्व्यवहार का आरोप

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 15 जुलाई को जोशीमठ क्षेत्र के हेलंग गांव में चारापत्ती लेकर आ रही महिलाओं से दुर्व्यवहार की घटना को गंभीरता से लेते हुए गढ़वाल कमिश्नर को जांच के आदेश दिए हैं। यही नहीं, राज्य महिला आयोग ने भी घटना को गंभीरता से लेते हुए डीएम को जांच के आदेश दिए।

जोशीमठ के हेलंग गांव में एक महिला से पुलिस व सीआइएसएफ के जवानों के घास छीनने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। दरअसल, बिष्णुगाड़ पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना की निर्माण कंपनी टीएचडीसी की ओर से गांव में सरकारी भूमि पर सार्वजनिक खेल मैदान का निर्माण कराया जा रहा है। आरोप है कि चार परिवार निर्माण स्थल के पास से ही चारा-पत्ती ले जाते हैं और वह इस भूमि पर मैदान बनाने का विरोध कर रहे हैं।

पुलिस प्रशासन का दावा है कि 15 जुलाई को हेलंग के पास खेल मैदान के निर्माण कार्य में चार महिलाओं ने व्यवधान डाला। इस पर तहसीलदार की मौजूदगी में पुलिस उन्हें सुरक्षा कारणों से गिरफ्तार कर चौकी ले गए, जिन्हें चार घंटे बाद चालान की कार्रवाई कर छोड़ दिया था।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here