Home उत्तराखंड उत्तराखण्ड: 28 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, दहेज के लिए...

उत्तराखण्ड: 28 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, दहेज के लिए हत्या करने का आरोप

नैनीताल जिला मुख्यालय के मल्लीताल अयारपाटा क्षेत्र में मंगलवार दोपहर एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। महिला के गले में कुछ चोट के निशान मिले हैं। सूचना मिलने पर पहुंची कोतवाली पुलिस के द्वारा पंचनामे के लिए भिजवाया। वहीं महिला की शादी को हुए चार साल ही होने को देखते हुए मजिस्ट्रेट के द्वारा पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। उधर, महिला के मायके वालों के द्वारा उसके पति पर बेटी का दहेज के लिए उत्पीड़न करने तथा उसकी मौत के लिए जिम्मेदार बताते हुए आरोप लगाया है। आगे पढ़ें:

यह भी पढ़ें: खाकी शर्मसार: दिव्यांग महिला से गाड़ी में डीजल डलवाने के लिए ली 15 हजार रुपये की घूस

प्राप्त जानकारी के अनुसार मूलतः भीमताल की निवासी 28 वर्षीय विवाहिता अंशु शर्मा की शादी अयारपाटा निवासी दीप शर्मा से 2017 में यानी चार वर्ष पूर्व हुई थी। दोनों की एक दो वर्षीय बेटी भी है। वह पति व सास के साथ अयारपाटा क्षेत्र में रहती थीं। इधर, मंगलवार लगभग ग्यारह बजे उनके घर से किसी के चीखने की आवाज सुनकर पड़ोसी उनके घर पर पहुंचे। वहां अंशु बिस्तर पर पड़ी हुई थी। उन्हें मूर्छित समझकर बीडी पांडे जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। चिकित्सक एवं पुलिस मृतका के गले में चोट के निशानों को देखते हुए आत्महत्या या हत्या में उलझ गए हैं। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के स्पष्ट कारणों का पता लग पायेगा। वहीं आगे मृतका के परिजनों ने मौके पर पहुंचकर दामाद पर 25 लाख रुपए मांगने और 20 लाख के आभूषण देने की बात कहते हुए दामाद को बेटी की मौत के लिए जिम्मेदार बताया है।

यह भी पढ़ें: बड़ा हादसा: अनियंत्रित डंपर ने ड्यूटी पर तैनात जवानों को रौंदा, 2 की मौत.. 2 गंभीर


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here