Home उत्तराखंड Uttarakhand Weather:दून में बारिश ने तोड़ा 10 साल पुराना रिकार्ड, अगले 4...

Uttarakhand Weather:दून में बारिश ने तोड़ा 10 साल पुराना रिकार्ड, अगले 4 घंटे के दौरान चार जिलों में भारी बारिश के आसार, ऑरेंज अलर्ट जारी

उत्तराखंड में मानसून ने जोर पकड़ लिया है। प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में झमाझम बारिश हो रही है। देहरादून में तो चार जुलाई की शाम से बुधवार शाम तक 24 घंटे में मेघों ने 133 मिमी वर्षा कर डाली। इस आंकड़े ने 10 साल पहले वर्ष 2013 में आठ जुलाई को एक दिन में हुई 130 मिमी का रिकार्ड भी तोड़ दिया।

हालांकि, इस महीने में एक दिन में सर्वाधिक वर्षा का आल टाइम रिकार्ड वर्ष 1966 के नाम है, तब 25 जुलाई को 487 मिमी हुई थी। इस लिहाज से पिछले 24 घंटे में हुई बारिश बीते 57 वर्ष में सर्वाधिक है। इस वर्षाकाल में प्रदेश में कहीं-कहीं सामान्य से अधिक बारिश होने के आसार हैं।

अगले 24 घंटे के दौरान उत्तराखंड के चार जिलों में भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने बागेश्वर, टिहरी, देहरादून और पिथौरागढ़ के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यहां गर्जन के साथ बिजली कड़कने और बारिश के तीव्र, अति तीव्र दौर की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया, नौ जुलाई तक इन जनपदों में मौसम ऐसा ही रहेगा। यहां तेज से भारी बारिश होने की आशंका है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here