Home उत्तराखंड उत्तराखण्ड : पहाड़ में दर्दनाक सड़क हादसा, गहरी खाई में गिरा ट्रक.....

उत्तराखण्ड : पहाड़ में दर्दनाक सड़क हादसा, गहरी खाई में गिरा ट्रक.. 20 साल के युवक की मौत

राज्य में दर्दनाक सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। राज्य के किसी ना किसी हिस्से से लगभग रोज ही सुनाई देने वाली दर्दनाक सड़क दुर्घटना की खबर आज हल्द्वानी से आ रही है। जिसमे हल्द्वानी से आ रहा ट्रक जिला मुख्यालय के नजदीक पौड़ीबैंड पर खाई में गिर गया। हादसे में ट्रक में सवार 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक हल्द्वानी के महात्मा गांधी इंटर कॉलेज में दसवीं का छात्र था। मंगलवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे हल्द्वानी से सामान लेकर बागेश्वर आ रहा ट्रक (यूके04सीए9520) पौड़ीबैंड के पास असंतुलित होकर करीब दो सौ मीटर गहरी खाई में गिर गया।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: ट्रेनिंग के दौरान रिक्रूट जवान तरुण सिंह की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

हादसे में ट्रक में सवार सागर सिंह (20) पुत्र हयात सिंह निवासी हरसिंगियाबगड़ (कपकोट) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके चाचा चालक गोविंद सिंह (47) पुत्र मोहन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर फायर स्टेशन प्रभारी महेश चंद्र, कोतवाल दौलत राम वर्मा टीम के साथ मौके पर पहुंचे। राजस्व विभाग की टीम और स्थानीय लोग भी राहत व बचाव में जुट गए। लोगों ने घायल को कड़ी मशक्कत के बाद खाई से निकाला। घायल को जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है। उसके सिर में गंभीर चोट है। हादसे की जानकारी मिलने पर परिजन जिला अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। सागर के पिता हयात सिंह हल्द्वानी में कपड़े की ठेली लगाते हैं। सागर के बड़े भाई सुरेंद्र सिंह ने बताया कि सागर सिंह अच्छा एथलीट था। वर्ष 2019 में उसने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में रजत पदक जीता था।

यह भी पढ़िये: कोरोना संक्रमण से उत्तराखंड पुलिस में पहली मृत्यु, एसआई शिवराज सिंह को दी गयी श्रद्धांजलि


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here