Home उत्तराखंड उत्तराखंड में कोरोना कहर जारी, आज मिले 6 हजार से भी ज्यादा...

उत्तराखंड में कोरोना कहर जारी, आज मिले 6 हजार से भी ज्यादा मामले, 85 लोगों ने गवाईं जान

राज्य में रोजाना औसतन 5 हजार से ज्यादा मामले रोज सामने आ रहे हैं। आज भी राज्य में 6251 कोरोना के मामले सामने आये हैं जबकि 85 इतने लोगों की मौत हुई है। अब तक राज्य में 2502 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि 3129 लोग आज ठीक होकर घर गए। अब तक प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 174867 पर पहुंच गई, जबकि इनमें से 120350 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। प्रदेश में अब सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 48318 हो गई है, प्रदेश में रिकवरी दर 68.82 प्रतिशत है। उत्तराखंड राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज सबसे अधिक देहरादून 2207, हरिद्वार 1163, नैनीताल 673, पौड़ी 253, टिहरी 163, उधम सिंह नगर में 827, मामले आये हैं जबकि चमोली 125, अल्मोडा 198, चंपावत 157, बागेश्वर में 107, पिथौरागढ़ 33, उत्तरकाशी 195, रुद्रप्रयाग में 150 केस सामने आए हैं। आगे पढ़ें:

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: कोरोना से हुई मौत तो परिजनों ने शव ले जाने से किया इंकार, अब ऐसे होगा अंतिम संस्कार

उत्तराखंड टुडे आप सभी से यही अपील करता है कि सुरक्षित रहे स्वस्थ रहे। सरकार और प्रशासन लगातार आपको सचेत रहने की अपील कर रहा हैं। हम सभी को गाईडलाइन को पूर्ण रूप से अपनाने की जरूरत है। कोरोना महामारी को हम तभी जड़ से खत्म कर सकते हैं जब हम सावधानी बरतें। किंतु यह अभियान तभी सफल हो पाएगा, जब इसमें अधिक से अधिक जनसहभागिता मिलेगी। प्रत्येक नागरिक अपनी जिम्मेदारी समझें और दो गज दूरी, मास्क है जरूरी के फार्मूले को अपनाने में कोई लापरवाही न बरते।

 यह भी पढ़ें:उत्तराखंड में कोरोना का तांडव: शवों से पटे पड़े हैं श्मशान घाट… सड़क पर जल रहे शव


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here