Home उत्तराखंड खुशखबरी: हरिद्वार-देहरादून हाईवे पर फ्लाई ओवर का काम शुरू, जाम के झाम...

खुशखबरी: हरिद्वार-देहरादून हाईवे पर फ्लाई ओवर का काम शुरू, जाम के झाम से मिलेगी छुट्टी

अगर पिछले 1-2 सालों पर नजर डालें तो देहरादून में सड़कों की हालात पर काफी सुधार देखने को मिला है क्यूंकि इस दौरान शहर के लोगों को अनेक फ्लाईओवरों की सौगात मिली है। इस कड़ी में अब एक और अच्छी खबर है। ये आप जानते हैं कि देहरादून से ऋषिकेश- हरिद्वार वन वे रेलवे ट्रैक है। इस वजह से मोतीचूर के पास रेलवे फाटक को दिन भर में कई बार बंद करना पड़ता है। इस वजह से फाटक के दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग जाती है। ऐसे में इस जाम से लोगों को जल्द ही राहत मिलने वाली है। हरिद्वार-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग में हरिपुर कला में बनने वाले सबसे बड़े फ्लाई ओवर के निर्माण का काम शुरू हो गया है।

इसके साथ ही अच्छी खबर ये भी है कि शहर के बीचों बीच शंकराचार्य चौक के पास भी फ्लाई ओवर के निर्माण का काम तेजी से शुरू किया जा चुका है। हरिद्वार-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग में हरिपुर कला(मोतीचूर) में बनने वाले सबसे बड़े फ्लाई ओवर के निर्माण का काम युद्ध स्तर पर शुरू हो गया है। इन दोनों फ्लाई ओवर के निर्माण के बाद गंगा पर बने आधे अधूरे पुलों का निर्माण भी पूरा किया जाना है। इन फ्लाई ओवर के निर्माण के बाद हरिद्वार देहरादून और हरिद्वार दिल्ली हाईवे में लगने वाले जाम से यात्रियों को निजात मिल जाएगी।

इस हाईवे निर्माण में अच्छी खबर ये भी है कि हरिद्वार देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग का बचा हुआ काम जल्द ही पूरा होने की उम्मीद की जा रही है। एक खबर के मुताबिक हाईवे के बाकी बचे काम को पूरा करने के लिए केंद्र सरकार ने 594 करोड़ रुपये का बजट मंजूर किया है। बजट मिलने के बाद उम्मीद की जा रही है कि अगले 10 दिनों में हाईवे के निर्माण का काम शुरू हो जाएगा। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को एक समारोह में हाईवे निर्माण के लिए बजट मंजूर होने की बात कही। आपको बता दें कि हरिद्वार-देहरादून हाईवे के चौड़ीकरण का काम पूरा होने के बाद हरिद्वार से देहरादून की दूरी भी काफी कम हो जायेगी जाएगी।

 


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here