Home उत्तराखंड रक्षा मंत्री ने उत्तराखंड में पैर छूकर किया वीर नारियों का सम्मान,...

रक्षा मंत्री ने उत्तराखंड में पैर छूकर किया वीर नारियों का सम्मान, जानिये फिर क्या हुआ

भारतीय रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण कल यानी 4 मार्च को उत्तराखंड के दौरे पर थी इस दौरान उन्होंने यहाँ तमाम कार्यक्रमों में भाग लिया। अपने संबोधन के दौरान उन्होंने वन रैंक वन पेंशन (ओआरओपी) के मसले पर विपक्ष को निशाने पर लेते हुए कहा कि जिन लोगों ने वर्षों तक इसे लटकाए रखा, अब वे कुछ और कारणवश जनता के बीच गलतफहमी फैला रहे हैं। वे अपने मकसद के लिए सोशल मीडिया में इसे उछाल रहे हैं, उन्होंने दो टूक कहा कि इस गलतफहमी की आड़ में कोई संकोच न रखें। ओआरओपी से जुड़ी कोई भी शंका या प्रश्न है तो सांसद, विधायक से बात करें अथवा सीधे मुझे फोन या ईमेल के जरिये पूछें कि रक्षामंत्री इसका जवाब दें। हर प्रश्न, हर शंका का वह खुद जवाब देंगी।

केन्द्रीय रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण की मुलाक़ात इस दौरान जब वीर नारियों से हुई तो उन्होंने मंच पर जब वीर नारियों के पैर छुए जिसने भी उस दौरान ये लम्हा देखा वो देखता ही रहा गया। इस दौरान उन्होंने ऐसी बातें कही जिसने सबका दिल छू लिया और सम्मान पाकर वीर नारियां भी भावुक हो उठीं। अपने संबोधन के दौरान उन्होंने वीर नारियों को सेल्यूट भी किया और साथ ही कहा कि यह जज्बा सिर्फ इस देवभूमि उत्तराखंड में ही है जब एक बेटे की शहादत के बाद कहा जाता है कि हम दूसरे बेटे को भी भारतीय सेना में ही भेजेंगे। उन्होंने आगे कहा कि वो जब पॉलिटिक्स में नहीं थी तबसे ही उत्तराखंड आती रही हैं और यहाँ के सैनिकों और आम लोगों के जज्बे से उन्हें प्रेरणा मिलती है।

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस दौरान सभी वीर नारियों के पैर छुए और इस दौरान पूरी सभा में जोरदार तालियाँ बजती रही और उन्हों ये भी कहा कि वीर नारियां उन्हें किसी भी समय फोन कर सकती हैं। साथ ही सर्जिकल स्ट्राइक पर विपक्ष के सवालों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि गुमराह करने वाले लोगों की बातों में जनता नहीं आएगी। रक्षा मंत्री ने सभी फौजी परिवारों से साफ-तौर पर कहा कि किसी भी समस्या के लिए सैनिक चाहें तो सीधे उनसे फ़ोन पर बात कर सकते हैं, इसके लिए ना ही उन्हें किसी अपॉइंटमेंट की जरूरत है और ना ही किसी तरह से झिझकने की जरूरत है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here