Home उत्तराखंड श्रीकृष्णा सीरियल: इंडस्ट्री छोड़ अब उत्तराखंड में यह काम करते हैं कृष्ण...

श्रीकृष्णा सीरियल: इंडस्ट्री छोड़ अब उत्तराखंड में यह काम करते हैं कृष्ण का किरदार निभाने वाले एक्टर

कोरोना वायरल जैसी महामारी के चलते पीएम नरेंद्र मोदी ने लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पूरे देश में लॉकडाउन जारी किया था और जो 3 मई तक जारी रहेगा। इसी लॉकडाउन ने एक बार फिर से टीवी पर 80 और 90 का दौर वापस बुलाने को मजबूर कर दिया है। बीआर चोपड़ा के ‘महाभारत’ और रामानंद सागर के ‘रामायण’ के बाद अब जल्द ही एक और शो ‘श्रीकृष्ण’ शुरू होने वाला है। लोगों को ये जानने की उत्सुकता शुरू हुई कि आखिर इसके किरदार अब कहां है क्या कर रहे हैं? वहीं ‘श्रीकृष्ण’ का नाम सामने आने के साथ ही अब सब ये जानना चहते हैं कि इसके मेन किरदार श्रीकृष्ण आखिर अब कहां हैं।

यह भी पढ़िए: गुप्तकाशी की कुसुमा ने की आत्महत्या क्योकिं उसका फौजी पति उससे दहेज में 15 लाख मांग रहा था

सीरियल का प्रसारण साल 1993 से 1996 के बीच हुआ था। उस वक्त ये शो ना सिर्फ लोगों के बीच काफी पॉपुलर हुआ बल्कि इसका हर किरदार दर्शकों के दिलों में रच-बस गया। उन्हीं किरदारों में से एक था भगवान कृष्ण का। सर्वदमन डी बनर्जी ने कृष्ण के किरदार को इस कदर अपने में बसा लिया था मानो असल में भगवान ने अवतार लिया हो। लोग उस वक्त सच में उन्हें भगवान कृष्ण समझने लग गए थे। इसके बाद उन्हें इसी तरह के कई शोज ऑफर हुए जिनमें वो नजर आए, जैसे कि ‘अर्जुन’, ‘जय गंगा मैया’ और ‘ओम नम: शिवाय। इनमें भी ज्यादातर वो विष्णु या कृष्ण बने ही दिखे।

यह भी पढ़िये: रुद्रप्रयाग: फलई गांव के महिला मंगल दल ने पेश की मिशाल, प्रधानमंत्री राहत कोष में 50000 किये दान…

सर्वदमन फिलहाल फिल्मी दुनिया की चकाचौंध से दूर हैं। वो अब उत्तराखंड में पहाड़ों की वादियो के बीच ऋषिकेश में अपना एक मेडीटेशन सेंटर चलाते हैं, जहां लोग प्रकृति के बीच में मेडीटेशन का लुफ्त उठाते हैं। वह एनजीओ चलाते हैं, जिसका नाम है पंख। इस एनजीओ के जरिए वह करीब 200 बच्चों की पढ़ाई लिखाई का ध्यान रखते हैं और उत्तराखंड की 50 गरीब महिलाओं को ढंग की जिंदगी बिताने लायक बनाने के लिए काम की ट्रेनिंग दिलाते हैं। वो कहते हैं कि मैंने ‘श्री कृष्णा’ करते वक्त ही फैसला कर लिया था कि मैं 45-47 साल की उम्र तक ही काम करूंगा। बस फिर मुझे मेडिटेशन मिल गया और अब मैं पिछले 20 साल से वही कर रहा हूं।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here