Home उत्तराखंड उत्तराखंड में ITBP के जवान की मौत, घर में पसरा सन्नाटा

उत्तराखंड में ITBP के जवान की मौत, घर में पसरा सन्नाटा

भारत-तिब्बत सीमा पुलिस की एक बस बेड़ीनाग-थल मार्ग से सौ मीटर नीचे पैदल मार्ग पर गिर गई. इसमें एक जवान कि मौत हो गई और दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गये! बस मे तीन ही जवान सवार थे! जानकारी के अनुसार भारत-तिब्बत सीमा पुलिस की सातवीं वाहिनी मिर्थी की बस (सीएचओ 1जीए- 4218) शनिवार को काठगोदाम से मिर्थी (डीडीहाट) जा रही थी। बेड़ीनाग-थल के बीच में बरड़ बैंड के पास बस सड़क किनारे लगे क्रश बैरियर को तोड़ते हुए लगभग 100 मीटर नीचे पैदल मार्ग पर गिर गई। दुर्घटना में जवान राकेश कुमार (36) पुत्र अक्षर सिंह निवासी वैती तहसील सरकाघाट हिमाचल प्रदेश की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि 37 वर्षीय विजय चौधरी निवासी नागौर राजस्थान और 26 वर्षीय विष्णु कुमार निवासी बादीकुई राजस्थान घायल हो गए।

सूचना मिलते ही थल थाने से एसओ हेम चंद्र पंत, एसआई भगवान गोस्वामी और प्रभारी तहसीलदार भगवत प्रसाद पांडेय मौके पर पहुंचे। वाहन को गिरते देख बेड़ीनाग वन प्रभाग में तैनात वन रक्षक दिनेश सिंह चौहान ने इसकी सूचना थल थाने को दी थी।

वाहन से निकालकर दोनों घायलों को मुवानी अस्पताल भेजा गया। सूचना के बाद भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के असिस्टेंट कमांडेंट हरवंश और डॉक्टर दीपक गोगई 25 जवानों की रेस्क्यू टीम के साथ मौके पर पहुंचे। दुर्घटना की सूचना मृतक जवान के घर भेज दी गई है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here