Home उत्तराखंड महेश भट्ट का बाबा केदार के दर पर प्रणाम यहाँ आकर कह...

महेश भट्ट का बाबा केदार के दर पर प्रणाम यहाँ आकर कह दी इतनी बड़ी बात

बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर महेश भट्ट आजकल उत्तराखंड के दौरे पर हैं उनका ये दौरा है अपनी आगामी फिल्म सड़क-2 के लिए उत्तराखंड के पहाड़ों में लोकेशन को देखने का, इसी सिलसिले में वो और उनकी बेटी पूजा भट्ट हाल ही में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से भी मिले थे। सड़क-2 के बारे में महेश भट्ट ने बताया कि वे उत्तराखंड, विशेषकर पहाड़ में शूटिंग के लिए लोकेशन ढूढ़ने आए हैं उनकी यह फिल्म पहाड़ों से जुड़ी है। इस फिल्म में संजय दत्त, पूजा भट्ट, आलिया भट्ट, आदित्य कपूर  सहित अन्य कलाकार अभिनय कर रहे हैं और ये फिल्म वर्ष 1991 में रिलीज  हुई फिल्म सडक का सिकुअल है।

इसी सिलसिले में वो कल केदारघाटी में भी पहुंचे हुए थे और उन्होंने यहाँ पहुंचकर भगवान केदारनाथ के दर्शन भी किये और इस दौरान उन्होंने कहा कि केदारनाथ धाम में साक्षात भगवान शिव को उन्होंने महसूस किया है, अभी तक सिर्फ ये बात किस्से-कहानियों में ही सूनी थी पर अब केदारनाथ में आकर महसूस हुआ कि सच में यहाँ शिव का निवास है। यहाँ आकर ये महसूस हुआ कि भगवान यहीं कहीं आसपास ही हैं, यह पूरा इलाका बड़ा ही दिव्य है और ये क्षेत्र मन को अलग ही शांति प्रदान करता है। यहाँ आकर ऐसा लग रहा है कि हम हमेशा से यहीं (केदारनाथ) में ही थे लेकिन कुछ समय के लिए कहीं भटक गए हैं और अब, पुन: अपने घर वापस लौट आए हैं।

इस अवसर पर अभिनेत्री व फिल्म डायरेक्टर पूजा भट्ट ने कहा कि देशभर में स्वच्छ भारत अभियान को लेकर प्रधानमंत्री मोदी जी का जो कैंपेन चलाया जा रहा है, उसका सबसे सुखद और अच्छा परिणाम केदारनाथ में देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि यह पूरा क्षेत्र स्वच्छ और सुंदर है और वो फिर  यहां जरूर आएंगी इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वे अपने पिता के ऊपर भी एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाएंगी जो उनके लिए खास तोहफा होगा।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here