Home उत्तराखंड उत्तराखंड में शादी टलने पर फर्जी पुलिस के साथ लड़के का अपहरण...

उत्तराखंड में शादी टलने पर फर्जी पुलिस के साथ लड़के का अपहरण करने पहुंचा दुल्हन का भाई

प्रधानमंत्री मोदी के सम्पूर्ण देश में लॉकडाउन की घोषणा के बाद, जहाँ एक तरफ सभी कार्यक्रम स्थगित हो चुके है, वही दूसरी तरफ वर पक्ष द्वारा निकाह टालने पर लड़की का भाई अपने साथ फ़र्ज़ी पुलिस को लेकर दूल्हे का अपहरण करने आ धमका।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, किच्छा के ग्राम भंगा निवासी अबरार अहमद सैफी के पुत्र समीर सैफी का विवाह मोo हुसैन निवासी ग्राम मौजा बूचनपुर बहेड़ी जिला बरेली की पुत्री के साथ पांच अप्रैल को होना तय हुआ था। इसी बीच 25 मार्च को पूरे देश में लॉकडाउन के आदेश के बाद अबरार अहमद ने लॉकडाउन खुलने के बाद ही निकाह की बात कही। लेकिन वधु पक्ष इसके लिए तैयार नहीं हुए।

ये भी पढ़ें: नेपाल के रास्ते भारत में कोरोना फैलाने की बड़ी साजिश का खुलासा

इसके बाद अबरार हुसैन ने पुलभट्टा पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि सात अप्रैल को रात के ११ बजे लड़की का भाई आबिद और एक अन्य शख्स कथित तौर पर यूपी में देवरनिया कोतवाली से दो दरोगा एवं दो कांस्टेबल लेकर उनके घर आया और समीर को अपने साथ जबरदस्ती देवरनियां ले जाने लगे और कहने लगे की निकाह के बाद वे समीर को वापस भंगा छोड़ जायेंगे।

ये भी पढ़ें: गर्भपात के बाद महिला पहुंची अस्पताल, कोरोना के आइसोलेशन वॉर्ड में डॉक्टर ने किया रेप, मौत

इसके बाद अहमद ने इस बारे में देवरनियां कोतवाली में फ़ोन कर वहाँ के इंस्पेक्टर से बात की। अबरार अहमद के अनुसार इंस्पेक्टर ने बताया कि उनकी कोतवाली से कोई पुलिसकर्मी ग्राम भंगा नहीं गया है, इसलिए वह स्थानीय पुलिस को सूचना दे सकते हैं। इसके बाद अपने आपको घिरता देख सभी आरोपी वहां से भाग निकले। इस दौरान अबरार के घरवालों ने सभी आरोपियों की मोबाइल में वीडियो बना ली। अबरार की तहरीर पर पुलिस ने अल्ताफ, आबिद एवं अन्य चार लोगों के खिलाफ गाली गलौज एवं धारा 144 का उल्लंघन करने के आरोप में मुकदमा कायम कर दिया है। पुलभट्टा थाना इंचार्ज विनोद जोशी ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है।

 


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here