Home उत्तराखंड 14 फरवरी को जिम कार्बेट पार्क में बनेगा इतिहास, इस दिन सैर...

14 फरवरी को जिम कार्बेट पार्क में बनेगा इतिहास, इस दिन सैर करने आ सकते हैं पीएम मोदी

उत्तराखंड के मोदी मैदान में 14 फरवरी को होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को देखते हुए दिल्ली से पहुंची एसपीजी की टीम ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण शुरू कर दिया है। टीम ने 31वीं वाहिनी पीएसी में बने हेलीपैड और रूट को भी देखा। इस दौरान एसपीजी अधिकारियों ने डीएम और एसएसपी के साथ बैठक कर अधिकारियों को सुरक्षा संबंधी महत्वपूर्ण निर्देश भी जारी कर दिए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की किच्छा बाइपास रोड स्थित मोदी मैदान में यह महारैली हो रही । इसे लेकर जिला और पुलिस प्रशासन अलर्ट है। ऊधमसिंह नगर जिले में प्रधानमंत्री मोदी की यह तीसरी रैली ऐतिहासिक और अभूतपूर्व होगी क्यूंकि प्रधानमंत्री के उत्तराखण्ड आगमन को देखते हुए पूरे प्रदेश में जोश है।

इसी सिलसिले में अब एक और महत्वपूर्ण जानकारी मिल रही है और वो यह कि जिम कार्बेट पार्क के इतिहास में पहली बार होगा कि सैर सपाटे के सीजन में ढिकाला जोन में 13 फरवरी को रात्रि विश्राम और 14 को दिन के भ्रमण की इजाजत नहीं दी जा रही है। इसके पीछे जो कारण माना जा रहा है वह ये कि रुद्रपुर में 14 फरवरी की प्रस्तावित रैली में शामिल होने आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्बेट पार्क भ्रमण पर आ सकते हैं और इसी की तैयारी के तहत पार्क प्रशासन ने यह फैसला किया है। जिम कार्बेट पार्क प्रशासन ने मंगलवार को वेबसाइट पर 13 फरवरी के नाइट स्टे और 14 फरवरी को डे विजिट के निरस्त होने की जानकारी साझा की है।

जानकारी के अनुसार 14 फरवरी को रुद्रपुर में प्रस्तावित जनसभा में शामिल होने  से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिम कार्बेट पार्क की ओर रुख कर सकते हैं, सूत्रों की मानें तो पीएमओ से यह संकेत मिलने के बाद पार्क प्रशासन तैयारी में जुट गया है। कॉर्बेट पार्क प्रशासन प्रधानमंत्री की सुरक्षा को देखते हुए तैयारी को बेहद गोपनीय तरीके से अंजाम दे रहा है। कोई भी अधिकारी अचानक डे और नाइट विजिट को निरस्त करने के पीछे का कारण बताने को तैयार नहीं है। ज्यादा जोर देने पर कॉर्बेट पार्क के अधिकारी से यह बता रहे हैं कि ढिकाला जोन में ग्लोबल टाइगर फाउंडेशन की महत्वपूर्ण बैठक प्रस्तावित है। इसमें देश विदेश से प्रतिनिधि आएंगे इस बैठक में कई सांसदों के आने की भी उम्मीद है। उनकी सुरक्षा और गोपनीयता को देखते हुए ढिकाला जोन को बंद किया जा रहा है। पर यह तर्क भी पर्यटकों और कारोबारियों के गले नहीं उतर रहा है क्यूंकि इसके पीछे कारण यह भी है कि कार्बेट पार्क को सीजन के दौरान अब से पहले कभी बंद नहीं किया गया।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here