Home उत्तराखंड ऋषिकेश में गंगा में डूबने से दो पर्यटकों की मौत… इस तरह...

ऋषिकेश में गंगा में डूबने से दो पर्यटकों की मौत… इस तरह से निकाला गया बाहर

ऋषिकेश में तपोवन स्थित नीम बीच पर नहाते समय गाजियाबाद के दो पर्यटक डूब गए। जल पुलिस ने तत्काल दोनों युवकों की गंगा में सर्चिंग शुरू कर दी थी। कुछ दूरी पर जल पुलिस ने दोनों के शवों को पानी से बाहर निकाला। पुलिस ने शवों को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। परिजनों के पहुंचने पर शवों का एम्स में पोस्टमार्टम किया जाएगा। मुनिकीरेती थाना निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि गाजियाबाद से छह दोस्त ऋषिकेश घूमने आए थे। सुबह करीब 11 बजे पांच दोस्त तपोवन स्थित नीम बीच पर स्नान करने लगे। वहीं एक दोस्त घाट के किनारे बैठा था।

दो दोस्त शुभम और रजत खन्ना नहाते हुए किनारे से काफी आगे तक आ गए। अचानक तेज बहाव की चपेट में आकर दोनों डूबने लगे। उनके साथी दोस्तों की चीख पुकार मचने पर जल पुलिस ने तुरंत उनकी गंगा में सर्चिंग शुरू कर दी। जल पुलिस ने स्कूबा डाइबिंग कर एक घंटे में दोनों युवकों के शव को पानी से बाहर निकाला। इसके बाद शवों को 108 एंबुलेंस की मदद से राजकीय चिकित्सालय में भिजवाया। घटना के बाद पुलिस ने परिजनों को सूचित कर दिया है।

मृतकों की पहचान शुभम (25) पुत्र पदम सिंह निवासी शालीमार गार्डन, साहिबाबाद, जिला गाजियाबाद, जिला उत्तरप्रदेश और रजत खन्ना (21) पुत्र अनुज खन्ना निवासी प्लॉट नंबर 666, शालीमार गार्डन, गाजियाबाद, उत्तरप्रदेश  के रूप में हुई है। मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स ऋषिकेश भेज दिया गया है। मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here