Home उत्तराखंड उत्तराखंड हुआ गौरवान्वित: पिथौरागढ़ के वरिष्ठ विज्ञानी हेमंत को ‘साइंटिस्ट आफ द...

उत्तराखंड हुआ गौरवान्वित: पिथौरागढ़ के वरिष्ठ विज्ञानी हेमंत को ‘साइंटिस्ट आफ द ईयर’ पुरस्कार

रक्षा जैव ऊर्जा अनुसंधान (डीआरडीओ) पंडा पिथौरागढ़ के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. हेमंत पांडेय को उनके विशिष्ट शोधों के लिए डीआरडीओ के प्रतिष्ठित पुरस्कार साइंटिस्ट ऑफ द ईयर से सम्मानित किया गया है। डॉ. पांडेय को यह सम्मान उनके हिमालयी औषधीय पौधों पर पिछले 25 वर्षों से किए जा रहे शोध कार्यों और छह हर्बल उत्पादों के आविष्कार के लिए दिया गया। डॉ. पांडेय ने ल्यूकोडर्मा और एक्जिमा की हर्बल दवाओं के साथ ही दांत दर्द निवारक औषधि, एंटी अल्ट्रावायलट रेडिएशन क्रीम, हर्बल हेल्थ सप्लीमेंट और शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले हर्बल उत्पादों का आविष्कार किया है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखण्ड: रात में बर्थडे पार्टी के दौरान दोस्तों ने ही युवक को पीट-पीटकर मार डाला, अर्धनग्न हालत में मिला शव

उन्होंने तीन औषधीय उत्पादों की तकनीक का हस्तांतरण प्रतिष्ठित हर्बल कंपनियों को किया। डॉ. पांडेय ने आठ पेटेंट भी फाइल किए हैं।  हिमालय पर पाई जाने वाली जड़ी-बूटियों से सफेद दाग की दवा ईजाद करने वाले डीआरडीओ के विज्ञानी को ‘साइंटिस्ट ऑफ द ईयर अवार्ड’ से सम्मानित किया गया है। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने डीआरडीओ की उत्तराखंड के पिथौरागढ़ स्थित रक्षा जैव ऊर्जा अनुसंधान संस्थान (डीआइबीईआर) में वरिष्ठ विज्ञानी के पद पर कार्यरत डॉ.हेमंत कुमार पांडेय को पुरस्कार प्रदान किया। सफेद दाग की दवा ल्यूकोस्किन आयुर्वेदिक दवा है और इसमें हिमालय क्षेत्र में 10 हजार फुट की ऊंचाई पर पाए जाने वाले औषधीय पौधे विषनाग से तैयार किया गया है।

यह भी पढ़ें: किसान आन्दोलन: बैरिकेड तोड़कर दिल्ली कूच कर गए उत्तराखंड के किसान, भारी फोर्स है तैनात

यह दवा खाने और लगाने दोनों स्वरूप में मौजूद है। उनके अनुसार इस दवा के आयुर्वेदिक फामरूले को डीआरडीओ ने एक निजी कंपनी एमिल फार्मास्युटिकल को स्थानांतरित किया, जो इसे बाजार में बेच रही है। डॉ. पांडेय के एक उत्पाद ल्यूकोडर्मा रोधी ल्यूकोस्किन नामक औषधि से डीआरडीओ को 2.30 करोड़ से अधिक की रॉयल्टी मिल चुकी है। अन्य औषधीय उत्पादों के विभिन्न कंपनियों से किए गए हस्तांतरण से भी 50 लाख रुपये से अधिक की राशि डीआरडीओ को मिल चुकी है। डॉ. पांडेय ने ल्यूकोस्किन उत्पाद का उन्नत संस्करण भी तैयार किया है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखण्ड: 32 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या, पत्नी के मायके के सामने हुई ये दिल दहलाने वाली घटना

 


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here