Home उत्तरकाशी अभी-अभी उत्तरकाशी जिले में सामने आये 12 नए संक्रमित, रुद्रप्रयाग से भी...

अभी-अभी उत्तरकाशी जिले में सामने आये 12 नए संक्रमित, रुद्रप्रयाग से भी 4 नए मामले

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण हर आने वाले दिन के साथ गंभीर और चिंताजनक तस्वीर सामने ला रहा है। राज्य को बीते दिन सबसे बड़ा झटका तब लगा था जब फ्रंटलाइन पर काम कर रहे स्वास्थ्य कर्मी भी बड़ी संख्या में कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे। उत्तराखंड में बीते दिन मात्र दो जिलों से ही 28 स्वास्थ्य कर्मी संक्रमित पाए गए और उनमें मुख्यमंत्री के फिजीशियन भी शामिल हैं। शुक्रवार 19 जून को प्रदेश में कुल 104 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। इन्हें मिलाकर प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 2206 पहुंच गई थी।

यह भी पढ़िये: सावधान उत्तराखण्ड… यहाँ आबादी की ओर आ रहे है खतरनाक सांप, 2 दिन में 20 सांपों का रेस्क्यू

अब आज शनिवार को 17 कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आ गए हैं और इनमें से अकेले 12 मामले पहाडी जिले उत्तरकाशी से आये हैं, जहाँ अबतक संक्रमण के सबसे कम मामले मिले थे। इसके साथ ही 4 मामले रुद्रप्रयाग जिले से भी सामने आये हैं और एक नया मामला हरिद्वार जिले से सामने आया है। जानकारी के अनुसार ये सभी प्रवासी दिल्ली और हरियाणा से वापस लौटे है।

यह भी पढ़िये: दावे अनेक जमीनी हकीकत फेल: 95 साल की दादी को 4 किलोमीटर डोली में बिठाकर ले गए हॉस्पिटल

उत्तरकाशी जिले में 16 जून को लिए गए कुल 57 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त मिली है, जिनमें से 45 की रिपोर्ट नेगेटिव और 12 सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं। इसमें धारकोट चिन्यालीसौड़ में एक परिवार के दो लोग, जोगत के एक परिवार के चार और बड़ेथी और दशगी में एक-एक व्यक्ति में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसी के साथ ही मिश्र गांव डुंडा में एक ही परिवार के चार लोगों के सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं।

यह भी पढ़िये: उत्तराखंड में एक ही दिन में 28 स्वास्थ्य कर्मी भी हुए संक्रमित, इन दो जिलों से है सम्बन्ध


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here