Home उत्तराखंड उत्तराखंड में एक ही दिन में 28 स्वास्थ्य कर्मी भी हुए संक्रमित,...

उत्तराखंड में एक ही दिन में 28 स्वास्थ्य कर्मी भी हुए संक्रमित, इन दो जिलों से है सम्बन्ध

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की गंभीर और चिंताजनक तस्वीर अब सामने आने लगी है। अब फ्रंटलाइन पर काम कर रहे स्वास्थ्य कर्मी भी बड़ी संख्या में कोरोना वायरस से संक्रमित होने लगे हैं। उत्तराखंड में बीते दिन मात्र दो जिलों से ही 28 स्वास्थ्य कर्मी संक्रमित पाए गए और उनमें मुख्यमंत्री के फिजीशियन भी शामिल हैं। शुक्रवार 19 जून को प्रदेश में कुल 104 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इन्हें मिलाकर प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 2206 पहुंच गई है। राज्य में अब तक 1433 मरीज ठीक हो चुके हैं। फिलहाल 663 केस एक्टिव हैं। शुक्रवार को 47 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेज दिया गया है।

यह भी पढ़िये: उत्तराखंड: गाड़ी के नीचे आकर ग्राम प्रधान के दो वर्षीय बेटे की मौत, माँ का रो-रोकर बुरा हाल

फ्रंटलाइन पर काम कर रहे 28 स्वास्थ्य कर्मी संक्रमित पाए जाने के बाद प्रदेशभर में खलबली मची हुई है। इनमें 11 कर्मचारी टिहरी जिले की सीएचसी हिंडोलाखाल के हैं। और बाकी 17 स्वास्थ्य कर्मी देहरादून से हैं। हालांकि दून के सीएमओ बीसी रमोला का कहना है कि दून में इतनी बड़ी संख्या में स्वास्थ्य कर्मियों का संक्रमित होना शक पैदा कर रहा है। इसलिए शनिवार को सभी की दोबारा जांच कराई जाएगी। देहरादून जिले में शुक्रवार को चार डॉक्टरों और 13 स्वास्थ्य कर्मियों समेत 21 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। हेल्थ बुलेटिन में देहरादून जिले में बाहर से लौटे चार ही लोगों में संक्रमण होने की पुष्टि की गई है। माना जा रहा है दून में संक्रमित मिले 17 स्वास्थ्यकर्मियों के मामले हेल्थ बुलेटिन में इसलिए शामिल नहीं किए क्योंकि उनके सैंपलों की जांच दोबारा कराने की तैयारी की जा रही है।

यह भी पढ़िये: उत्तराखण्ड: एक साल पहले हुई थी शादी, अब शहादत की खबर से घर में मचा कोहराम

टिहरी जिले में हिंडोलाखाल के 11 स्वास्थ्य कर्मियों, पहले के संक्रमितों के संपर्क में आये आठ लोगों तथा मुंबई से आये तीन, नासिक से आये दो एवं राजस्थान से आये एक सहित सर्वाधिक 25 मामले बीते दिन सामने आये हैं। नैनीताल जिले में बिना किसी यात्रा इतिहास वाले आठ लोगों, बागेश्वर जिले में दिल्ली से आये पांच तथा अहमदाबाद व गुरुग्राम से आये एक-एक सहित कुल सात, पिथौरागढ़ जिले के दिल्ली व मुंबई से आये दो-दो सहित कुल चार, अल्मोड़ा जिले के दो बिना यात्रा इतिहास वाले व एक दिल्ली-एनसीआर से आये सहित तीन, पौड़ी जिले के मुंबई से एक परिवार के दो सदस्यों एवं हरिद्वार जिले के दिल्ली से आये एक व्यक्ति में कोरोना की पुष्टि हुई है।

यह भी पढ़िये: उत्तराखण्ड: प्रवासी बेटे ने पिता को जान से मार डाला, फिर खुद भी खाया जहर


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here