Home उत्तराखंड उत्तराखंड: गाड़ी के नीचे आकर ग्राम प्रधान के दो वर्षीय बेटे की...

उत्तराखंड: गाड़ी के नीचे आकर ग्राम प्रधान के दो वर्षीय बेटे की मौत, माँ का रो-रोकर बुरा हाल

उत्तराखंड में आज सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया है जहाँ दो वर्ष के मासूम की मौत हो गयी है। घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। पूरा मामला यह है कि  सरोवरनगरी नैनीताल के नजदीक थापला गांव में शुक्रवार सुबह एक हादसे में ग्राम प्रधान के दो वर्षीय मासूम बच्चे की मौत हो गई। थापला गांव निवासी नीमा नेगी अपनी पंचायत की प्रधान भी हैं। आज सुबह उनके घर के बाहर खड़ी उनके भतीजे ईश्वर नेगी की गाड़ी के पीछे उनका दो वर्षीय बेटा जा छिपा। बताया कि  घर के आंगन में ग्राम प्रधान के भतीजे ईश्वर नेगी द्वारा गाड़ी का पीछे करते वक्त बच्चा उसके नीचे आ गया। परिवार के सदस्य आनन फानन में बच्चे को बीडी पांडे अस्पताल ले आए।

यह भी पढ़िये: उत्तराखण्ड: एक साल पहले हुई थी शादी, अब शहादत की खबर से घर में मचा कोहराम

चिकित्सकों ने अब उसे मृत घोषित कर दिया है। इकलौती संतान की मौत से परिवार पर दुःखो का पहाड़ टूट पड़ा है। थापला निवासी माया नेगी पत्नी दीपक नेगी प्रधान हैं। दीपक के ही परिवार में ईश्वर नेगी की मैक्स गाड़ी है, जो घर के पास ही पार्क होती है। सुबह रोज की तरह दो साल का देबू गाड़ी के आसपास खेल रहा था। इसी दौरान ड्राइवर अनजाने में गाड़ी बैक की तो बच्चा वाहन की चपेट में आ गया। पुलिस को घटना की जानकारी दी गई और पुलिस ने पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़िये: उत्तराखंड: स्मैक तस्कर और चोर को किया गिरफ्तार और फिर मच गया हडकंप, जानिये क्यूँ


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here