Home उत्तराखंड उत्तराखण्ड: प्रवासी बेटे ने पिता को जान से मार डाला, फिर खुद...

उत्तराखण्ड: प्रवासी बेटे ने पिता को जान से मार डाला, फिर खुद भी खाया जहर

अभी अभी उत्तराखण्ड से दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है जिसमे डिप्रेसन में चल रहे युवक ने पहले तो पिता को जान से मार डाला फिर खुद भी जहर खा लिया।बुधवार को मोहल्ला मुंडिया पिस्तौर के वार्ड नंबर पांच निवासी रेनू ने पुलिस को तहरीर दी थी कि 20-25 दिन से उसके घर में रह रहा मौसेरा भाई रणवीर उर्फ बबलू अपने पिता 70 वर्षीय चतर सिंह, निवासी कैनाल कॉलोनी हल्द्वानी को इलाज कराने की बात कहकर रिक्शे से ले गया। उनका पता नहीं चल रहा है। पुलिस ने तब गुमशुदगी दर्ज कर ली। दो-तीन घंटे बाद रणवीर ने अपने एक रिश्तेदार को फोन कर कहा कि उसने पिता की हत्या कर दी है और खुद भी आत्महत्या कर रहा है। रेनू ने पुलिस को ये सूचना दी तो पुलिस ने रात में बरहैनी जंगल समेत कई जगहों की खाक छानी, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: गाड़ी के नीचे आकर ग्राम प्रधान के दो वर्षीय बेटे की मौत, माँ का रो-रोकर बुरा हाल

गुरुवार को रेनू और उसके जीजा सहित अन्य परिजनों ने बरहैनी जंगल और वनखंडी मंदिर के आसपास खोजबीन की। इस दौरान झाड़ियों में चतर सिंह का शव मिला। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। चतरसिंह के शव से करीब 100 मीटर की दूरी पर बेहोशी की हालत में बबलू भी पड़ा मिला। पुलिस ने उसको सीएचसी में भर्ती कराया है। कोतवाल संजय पांडेय ने बताया कि मृतक की साली की बेटी रेनू की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज थी। युवक के परिजनों ने बताया है कि युवक ने फोन कर खुद ही हत्या की जानकारी दी थी। अब मुकदमा धारा 302 में तब्दील हो गया है। प्रथम दृष्टया बेटे ने ही पिता का गला रेता। मौके से एक ब्लेड भी बरामद हुआ है। मृतक की एक बेटी और दामाद हल्द्वानी के कृष्णा कॉलोनी में रहते हैं। बताया जा रहा है कि बबलू दिल्ली में नौकरी करता था। लॉकडाउन में नौकरी चली जाने से वह मानसिक संतुलन खो बैठा था।

यह भी पढ़िये: उत्तराखण्ड: एक साल पहले हुई थी शादी, अब शहादत की खबर से घर में मचा कोहराम


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here