Home उत्तराखंड उत्तराखंड बोर्ड: थोड़ी देर में जारी होंगे हाईस्कूल और इंटर के परिणाम...

उत्तराखंड बोर्ड: थोड़ी देर में जारी होंगे हाईस्कूल और इंटर के परिणाम घोषित, यहाँ करे अपना रिजल्ट चेक

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद आज हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित करेगा। सुबह 11 बजे शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा का रिजल्ट जारी करेंगे। इस बार ढाई लाख से अधिक छात्र-छात्राएं बोर्ड परीक्षा में बैठे थे। मंगलवार शिक्षा बोर्ड सचिव डॉ. नीता तिवारी ने बताया कि प्रदेश के 1324 परीक्षा केंद्रों पर दो मार्च से परीक्षाएं शुरू हुईं। मगर कोरोना संक्रमण के चलते 21 मार्च को बाकी परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थी। 22 से 25 जून तक स्थगित परीक्षाएं पूरी करा ली गई। बुधवार 29 जुलाई की सुबह 11 बजे शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा का रिजल्ट जारी करेंगे। नीचे दिए गये लिंक पर अपना रिजल्ट चेक करें: 

उत्तराखंड बोर्ड हाईस्कूल रिजल्ट 2020 ( 10वीं रिजल्ट ) के लिए क्लिक करें

यह भी पढ़ें: उत्तराखण्ड: गढ़वाल राइफल एक और जवान बॉर्डर पर शहीद, अपने पीछे पत्नी व 2 छोटे बच्चे छोड़ गये

उत्तराखंड बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट 2020 ( 12वीं रिजल्ट ) के लिए क्लिक करें

इस बार परिणाम बोर्ड की वेबसाइट www.ubse.uk.gov.in के बजाय एनआईसी की वेबसाइट uaresults.nic.in पर जारी किया जाएगा। परिणाम की घोषणा रामनगर स्थित उत्तराखंड बोर्ड मुख्यालय से राज्य के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय और बोर्ड अध्यक्ष आरके कुंवर की मौजूदगी में की जाएगी। नीता तिवारी ने कहा, ‘परिणाम की घोषणा से पहले हम इंतजार कर रहे थे कि कब स्थिति सामान्य हो लेकिन कोविड-19 संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों के चलते नतीजों के ऐलान में और देरी हो जाती, इससे स्टूडेंट्स की उच्च शिक्षा में करियर पर असर पड़ता। इसलिए हम दोनों रिजल्ट साथ-साथ जारी कर रहे हैं।’

यह भी पढ़ें: चमोली गढ़वाल: परिवार को बचाकर खुद मौत के मुंह में समां गईं देवेश्वरी देवी, दर्दनाक मौत


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here