Home उत्तराखंड उत्तराखंड: स्मैक तस्कर और चोर को किया गिरफ्तार और फिर मच गया...

उत्तराखंड: स्मैक तस्कर और चोर को किया गिरफ्तार और फिर मच गया हडकंप, जानिये क्यूँ

उत्तराखंड पुलिस ने खटीमा निवासी स्मेक तस्कर वसीम को 30 ग्राम स्मेक के साथ गिरफ्तार किया। वसीम बरेली से स्मेक लेकर टनकपुर क्षेत्र में सप्लाई की फिराक में था। पकड़ी गई स्मेक की कीमत अंतराष्ट्रीय बाजार में एक लाख के करीब आंकी गई और टनकपुर के एक युवक को साइकिल चोरी के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया था। बृहस्पतिवार सुबह दोनों आरोपियों को जेल भेजने की कार्रवाई के लिए कोरोना जांच के लिए उनका रैपिड टेस्ट कराया गया था। स्मैक तस्करी मामले का खुलासा करने के लिए कोतवाली में प्रेस कांफ्रेंस की तैयारी भी चल रही थी। इसी बीच आरोपियों की रैपिड टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने की खबर आई तो कोतवाली में हड़कंप मच गया।

यह भी पढ़िये: उत्तराखंड बॉर्डर पर नेपाल सेना की वर्दी में चीनी दल कर रहा यह काम, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

आनन-फानन में दोनों आरोपियों को आइसोलेट कर उन्हें पकड़ने वाले पुलिस कर्मियों को भी क्वारटीन कर दिया गया है। क्वारंटीन होने वालों में दो दरोगा तथा चार कांस्टेबल शामिल हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अब दोनों आरोपियों के सैंपल पीसीआर जांच के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल भेजे जा रहे हैं, जहां से जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कोई कदम उठाया जाएगा। इतना ही नहीं आरोपियों के कोरोना पोजिटिव पाए जाने के बाद पूरे कोतवाली परिसर को भी सेनिटाइज कराया गया।

यह भी पढ़िये: उत्तराखंड में शोक की लहर: जम्मू कश्मीर बॉर्डर पर पहाड़ का लाल शहीद… गाँव में मचा कोहराम

दोनों आरोपी अभी रैपिड टेस्ट (खून की जांच) में कोरोना पॉजिटिव  पाए गए हैं। उन्हें आइसुलेशन वार्ड में भर्ती करने के साथ ही उनके संपर्क में आए छह पुलिस कर्मियों को भी क्वारंटीन किया गया है। पॉजिटिव मिले आरोपी युवकों का पीसीआर सैंपल लेकर जांच के लिए एसटीएच हल्द्वानी भेजा जा रहा है। इस जांच की रिपोर्ट आने के बाद ही अग्रिम कदम उठाए जाएंगे, -डॉ. एचएस हयांकी, एसीएमओ, टनकपुर।

यह भी पढ़िये: उत्तराखंड: जवानों की छुटियाँ कैंसिल, 80 वाहनों में चीन बॉर्डर के लिए रवाना हुए जांबाज सैनिक


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here