Home उत्तराखंड देवभूमि में बेरोजगारी का हाल: मात्र 854 पदों के लिए दो लाख...

देवभूमि में बेरोजगारी का हाल: मात्र 854 पदों के लिए दो लाख 19 हजार आवेदन, टूटे सारे रिकॉर्ड

पूरे देश में इस समय बेरोजगारी सबसे बड़ी समस्या बन गई है। ऐसे में युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है जिससे बेरोजगारी बढ़ने लगी है। वही उत्तराखण्ड में तो इस मामले में रिकॉर्ड ही टूट गया है जहाँ उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा जो भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन हुए थे। उसमें 854 पदों पर भर्ती निकली है जिसमें दो लाख 19 हजार उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। अब आयोग के लिए मई में इसकी परीक्षा करानी मुश्किल हो गई है क्योंकि इतने परीक्षा केंद्र उपलब्ध ही नहीं हो पा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: फटी जींस के बयान से उत्तराखंड की सियासत में बवाल, जानिये किसने क्या कहा

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने ग्रेजुएशन पास युवाओं के लिए 854 पदों पर भर्तियों का नोटिफिकेशन नवंबर में जारी किया था। इसके लिए 10 नवंबर से आठ जनवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। आयोग ने इस भर्ती के लिए मई में परीक्षा प्रस्तावित की थी। जब आवेदनों की संख्या देखी तो होश उड़ गए हैं। इस भर्ती के लिए दो लाख 19 हजार आवेदन आ गए। यह अब तक का सबसे उच्चतम आंकड़ा है। इससे पहले फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा में सर्वाधिक एक लाख 56 हजार उम्मीदवारों ने आवेदन किया था।

यह भी पढ़ें: ‘फटी जींस’ बयान पर दो हिस्सों में बंटा देश, विपक्ष लगातार घेर रहा CM तीरथ सिंह रावत को

कोरोना की वजह से परीक्षा केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य है, इसलिए आयोग के सामने सबसे बड़ी चुनौती मई में परीक्षा कराने की बन गयी है। इतने उम्मीदवारों की परीक्षा के लिए आयोग को परीक्षा केंद्र ही नहीं मिल पा रहे हैं। कुल 854 पदों के लिए यह भर्ती परीक्षा होनी है, जिसके लिए दो लाख 19 हजार आवेदन आए हैं। यानी एक सीट के लिए 256 से ज्यादा दावेदार मैदान में हैं। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने कहा कि स्नातक स्तर की इस भर्ती में दो लाख से ऊपर आवेदन आएंगे, इसका अंदाजा भी नहीं था। अब सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मई में इतने उम्मीदवारों की परीक्षा संभव नहीं हो पा रही है। इसके लिए परीक्षा केंद्र ही उपलब्ध नहीं हो रहे। भविष्य में इसके लिए विशेष योजना बनानी होगी।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: देहरादून में किशोर पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली युवती गई जेल, पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here