Home उत्तराखंड रुद्रप्रयाग: आज सुबह-सुबह अलकनंदा में समाया ट्रक, चालक-परिचालक ने इस तरह बचाई...

रुद्रप्रयाग: आज सुबह-सुबह अलकनंदा में समाया ट्रक, चालक-परिचालक ने इस तरह बचाई जान

रुद्रप्रयाग में बद्रीनाथ हाइवे पर आज सुबह कर्णप्रयाग की ओर जा रहा एक ट्रक तड़के अलकनंदा नदी में समा गया है। चालक और परिचालक ने सूझबूझ दिखाकर कूदकर अपनी जान बचाई है।  जबकि पीछे से आ रहा बोलेरो वाहन भी इस दौरान काफी क्षतिग्रस्त हो गया है और जिसमें सवार एक व्यक्ति घायल हो गया है। जैसे ही इस बात की सूचना पुलिस को मिली वह तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गयी और जिसके बाद घायल व्यक्ति का जिला चिकित्सालय में उपचार किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: देवभूमि में बेरोजगारी का हाल: मात्र 854 पदों के लिए दो लाख 19 हजार आवेदन, टूटे सारे रिकॉर्ड

रुद्रप्रयाग शहर से लगभग 100 मीटर आगे चढ़ाई पर रविवार को प्रातः चार बजकर 50 मिनट पर एक ट्रक सब्जी लेकर नजीबाबाद से कर्णप्रयाग की ओर जा रहा था। अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग 200 मीटर नीचे अलकनंदा नदी में समा गया। ट्रक में सवार चालक-परिचालक ने समय रहते कूद कर अपनी जान बचाई। चालक प्रवीण कुमार उम्र 30 वर्ष पुत्र दीपचंद पता बदालीखाल तहसील कोटद्वार जनपद पौड़ी और परिचालक जितेंद्र उम्र 32 वर्ष पुत्र केशवानंद पता बदालीखाल तहसील कोटद्वार जनपद पौड़ी के निवासी हैं।

यह भी पढ़ें: फटी जींस के बयान से उत्तराखंड की सियासत में बवाल, जानिये किसने क्या कहा

जानकारी के अनुसार ट्रक के पीछे आ रहा बोलेरो वाहन जो मजदूरों को लेकर रुद्रप्रयाग से नगरासू जा रहा था, ट्रक की चपेट में आने पर क्षतिग्रस्त हो गया। बोलेरो वाहन में बैठे मजदूरों से एक मजदूर मोहम्मद दिलशाद उम्र 22 वर्ष पुत्र जुनेद आलम निवासी श्रीनगर टम्टा मोहल्ला जनपद पौड़ी को मामूली चोट आई है, जिसका उपचार जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग में किया गया। रेस्क्यू में डीडीआरएफ, एसडीआरएफ, फायर सर्विस पुलिस मौजूद थे।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: देहरादून में किशोर पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली युवती गई जेल, पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here