Home उत्तराखंड Coronavirus:उत्तराखंड में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, पढ़ें संक्रमितों की संख्या

Coronavirus:उत्तराखंड में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, पढ़ें संक्रमितों की संख्या

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार तेज होती जा रही है। प्रदेश में रोज कोरोना संक्रमण के बड़ी संख्या में नए मामले आने का सिलसिला जारी है। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 97 हजार के पार पहुंच गई है।

उत्तराखंड में शनिवार को कोरोना के 78 नए मामले सामने आए है, जिसके बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 97,363 हजार हो गयी है। अच्छी बात ये है कि पिछले 24 घंटे में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 38 है, जो एक अच्छा संकेत है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, शनिवार को
बागेश्वर में 1, देहरादून में 21, हरिद्वार में 23, नैनीताल में 23, पौड़ी में 1, पिथौरागढ़ में 1, टिहरी में 3, उधम सिंह नगर में 3, उत्तरकाशी में 1 कोरोना संक्रमित मरीज मिले।

प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है। लेकिन बीते 24 घंटे में किसी भी कोरोना संक्रमित की मौत नहीं हुई है। प्रदेश में अब तक 1694 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here