Home उत्तराखंड त्यूनी-मीनस मार्ग पर टोंस नदी में गिरी बाइक, मौके पर ही चार...

त्यूनी-मीनस मार्ग पर टोंस नदी में गिरी बाइक, मौके पर ही चार लोगों की दर्दनाक मौत

अगर उत्तराखंड में सबसे ज्यादा सड़क हादसे वाली जगह का नाम पूछा जाए तो अपने आप ही चकराता इलाके का नाम आ जाता है। और यहाँ सबसे ज्यादा सड़क दुर्घटनायें टोंस नदी में ही हुई हैं इसीलिए आस-पास के लोगों में इसका उपनाम खूनी नदी भी दिया जाता आ रहा है। अब ऐसा ही एक और दर्दनाक हादसा कल यहाँ सामने आया है जब मौके पर ही बाइक टोंस नदी में समा गयी और चार लोगों की इस दौरान दर्दनाक मौत हो गयी है।

यह पूरा हादसा तब हुआ जब त्यूनी-मीनस मोटर मार्ग पर हिड़सू के समीप बाइक सवार चार मजदूरों की 400 मीटर नीचे टोंस नदी में गिरने से मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस मान रही है कि चारों मजदूर दो बाइकों पर सवार थे, लेकिन इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है। मौके से एक बाइक बरामद हो गई है, जबकि दूसरी की तलाश की जा रही है। चारों तिमली बड़ी गांव, सहसपुर के रहने वाले थे। उनकी मौत से गांव में मातम पसर गया है।

बुधवार सुबह करीब 11:50 बजे पुलिस को हादसे की सूचना मिली। राजस्व पुलिस की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से शवों को बाहर निकाला। मृतकों की पहचान साजिद (34) पुत्र नाजिब, अब्दुल मुतलिब (33) पुत्र सत्तार, राकिब (33) पुत्र राशिद, तोशिब (32) पुत्र अंगूर निवासी तिमली बड़ी, थाना सहसपुर के रूप में हुई है। पूछताछ करने पर पता चला कि चारों मिस्त्री और मजदूरी का काम करते थे। एक सप्ताह पूर्व चारों हिड़सू में कृषि विपणन केंद्र के निर्माण कार्य के लिए गए थे। प्रभारी थानाध्यक्ष संदीप पंवार ने बताया कि दुर्घटनास्थल से एक बाइक बरामद हुई है। संभवत: चारों दो बाइकों में सवार थे। दूसरी बाइक की तलाश की जा रही है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here