Home उत्तराखंड उत्तराखंड: जवानों की छुटियाँ कैंसिल, 80 वाहनों में चीन बॉर्डर के लिए...

उत्तराखंड: जवानों की छुटियाँ कैंसिल, 80 वाहनों में चीन बॉर्डर के लिए रवाना हुए जांबाज सैनिक

लद्दाख क्षेत्र में एलएसी पर चीन सेना के साथ तनातनी और मुठभेड़ के बीच उत्तराखंड के सीमांत जनपद की ओर से भी भारत-चीन सीमा पर सैन्य गतिविधियां तेज हो गई हैं। बुधवार रात को सेना के करीब 80 वाहनों में भारतीय सैनिक चमोली से लगे चीन सीमा क्षेत्र के लिए रवाना हुए हैं। सूत्रों ने बताया कि सीमा क्षेत्र में सतर्कता बरती जा रही है। पर्याप्त मात्रा में हथियार और तोप भी सीमा क्षेत्र में भेजी गई हैं। छुट्टी पर गए आईटीबीपी और सेना के जवानों की छुट्टियां रद्द कर शीघ्र ड्यूटी ज्वाइन करने के आदेश हो गए हैं। हालातों को देखकर जवानों की छुटी कैंसिल कर दी गयी है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखण्ड के लिए बुरी खबर: झाड़ियों में पड़ा मिला महिला सिपाही का शव, पति की हो चुकी है मौत

धारचूला(पिथौरागढ़) में जौलजीबी, बलुवाकोट, धारचूला से लेकर व्यास घाटी के कालापानी तक नेपाल सीमा के महाकाली नदी किनारे एसएसबी ने सुरक्षा बढ़ा दी है। जवान हर गतिविधि पर पैनी नजर रखे हुए हैं। कालापानी विवाद और लिम्पिया धुरा को अपने नक्शे में दर्ज करने बाद से सीमा में सेना, आईटीबीपी और एसएसबी अधिक मुस्तैदी के साथ सीमा की सुरक्षा कर रहे हैं। एसएसबी के 11वीं वाहिनी के कमांडेंट महेंद्र प्रताप का कहना है कि उनके जवान जौलजीबी से लेकर कालापानी तक दिन रात सजग एवं सतर्क होकर नेपाल सीमा में पेट्रोलिंग कर रहे हैं। फिलहाल नेपाल और चीन सीमा में शांति है।

यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड से उत्तराखण्ड लाया गया 26 वर्षीय शिवम का शव, 15 बार सीने पर चाकू से किया था वार


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here