Home उत्तराखंड सावधान उत्तराखण्ड… यहाँ आबादी की ओर आ रहे है खतरनाक सांप, 2...

सावधान उत्तराखण्ड… यहाँ आबादी की ओर आ रहे है खतरनाक सांप, 2 दिन में 20 सांपों का रेस्क्यू

लोगों में कोरोना महामारी को लेकर डर का माहौल है। लोग घरों से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं। इसके कारण सड़कों और गली-मोहल्लों में सन्नाटा पसरा हुआ है। ऐसे में जंगली जानवर और सांप घनी बस्तियों का रुख कर रहे हैं। वहीं, रामनगर के कई गांवों में सांपों की धमक तेज हो गई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि वन विभाग और सेव द स्नेक संस्था बीते 2 दिन के भीतर किंग कोबरा सहित 20 सांपों का रेस्क्यू कर चुकी है।दरअसल नैनीताल जिले के रामनगर में गर्मी बढ़ गई है। इसके कारण सभी वन्य जीव इधर-उधर भटकने को मजबूर हैं। गर्मी के कारण सांप अपने बिलों को छोड़ कर घनी आबादी तक पहुंच रहे हैं।

यह भी पढ़िये: उत्तराखण्ड: प्रवासी बेटे ने पिता को जान से मार डाला, फिर खुद भी खाया जहर

सर्प विशेषज्ञ चंद्रसेन ने बताया, कि स्थानीय लोगों द्वारा सांप, गोय (मॉनिटर लिजर्ड), कब्र बिज्जू और नेवला जैसे जंगली जीवों के घरों में निकलने की सूचना लगातार मिल रही है। मौके पर पहुंच कर उनका रेस्क्यू किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 2 दिन के भीतर कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व पार्क के निदेशक राहुल कुमार के आवास सहित क्षेत्र के 18 घरों से करीब 20 सांपों को पकड़ा जा चुका है। इनमें किंग कोबरा, धामन सांप और चेकर्ड कीलबैक सहित अन्य कई सांपों का रेस्क्यू किया जा चुका है। वहीं, वन प्रभाग के रेंज अधिकारी आनंद सिंह रावत का कहना है कि इस सीजन में तेज धूप होती है। इसके कारण जिले का तापमान बढ़ जाता है। ऐसे में थोड़ी सी बूंदा-बांदी होने पर जमीन के भीतर भाप वाली गर्मी हो जाती है। इसके कारण ये सांप बिलों से निकल कर ठंडे स्थान की तलाश में घनी आबादी का रुख करने लगते हैं।

यह भी पढ़ें: पहाड़ में दो अलग-अलग सड़क हादसों में चार लोगों की दर्दनाक मौत, पांच लोगों की हालत गंभीर


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here