Home उत्तराखंड अब उत्तराखंड में भी हो सकेंगे बाबा बर्फानी के दर्शन, जानिये किस...

अब उत्तराखंड में भी हो सकेंगे बाबा बर्फानी के दर्शन, जानिये किस वक्त कर सकते हैं आप यात्रा

आजतक आप सबने यही सुना होगा की अगर आपको अमरनाथ धाम की यात्रा करनी है तो आपको जम्मू-कश्मीर जाने के लिए तैयार रहना होगा क्यूंकि यहीं भगवान भोलेनाथ बर्फ की शक्ल में लिंग के आकार में आकर अपने भक्तों को दर्शन देते हैं। लेकिन अगर हम आपको अब ये बतायें कि बाबा बर्फानी के दर्शन आपको उत्तराखंड में भी हो सकते हैं तो थोड़ी देर के लिए आपको इस पर यकीन करना मुश्किल होगा पर ये बात सोला आना सच है कि अब आप देवभूमि में भी बाबा बर्फानी के दर्शन कर सकते हैं। बर्फ के लिंग के आकार में भोलेनाथ के दर्शन अब  आप चमोली जिले के सुदूरवर्ती गाँव नीति माणा के समीप स्थित टिम्मरसैंण में कर सकते हैं।

इसी सिलसिले में अपर आयुक्त गढ़वाल (प्रशासन) हरक सिंह रावत ने स्थानीय प्रशासन के साथ ही नीती घाटी के ग्रामीणों से भी चर्चा की है और इस दौरान  अपर आयुक्त ने टिम्मरसैंण में बाबा बर्फानी की गुफा का जायजा भी लिया। जोशीमठ-नीती हाईवे पर नीती गांव से करीब एक किलोमीटर दूर स्थित टिम्मरसैंण में पहाड़ी पर एक गुफा स्थित है और यहां हर वर्ष मार्च माह में पहाड़ी से टपकने वाला पानी बर्फ बनकर शिवलिंग का आकार ले लेता है यहाँ स्थानीय ग्रामीण इसे भगवान शिव के रुप में पूजते हैं। और अब प्रशासन ने आगामी मार्च माह के 1 तारीख से लेकर 11 तारीख तक ये यात्रा चालु रखने की घोषणा कर दी है।

इसमें स्थानीय लोगों के साथ ही जिला प्रशासन का सहयोग भी लिया जाएगा और शीतकाल की यात्रा के रूप में अब लोग बाबा बर्फानी के दर्शन करने यहाँ आ सकते हैं इसका प्रस्ताव जल्द ही शासन को भेजा जाएगा। यात्रा में शामिल होने वाले यात्रियों के रात्रि प्रवास की व्यवस्था भी क्षेत्र में ही होम स्टे योजना से कराई जाएगी। इससे ग्रामीणों को रोजगार भी मिल सकेगा यात्रा के आयोजन का मुख्य उद्देश्य पर्यटन को बढ़ावा देना है।

 


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here