Home उत्तराखंड बंद डिब्बों में बिक रही उत्तराखंड के पहाड़ों की शुद्ध हवा, दिल्ली-NCR...

बंद डिब्बों में बिक रही उत्तराखंड के पहाड़ों की शुद्ध हवा, दिल्ली-NCR में लगातार बढ़ रही मांग

कुछ देर के लिए तो इस खबर पर भरोसा करना मुश्किल लग रहा है कि क्या सच में हवा भी बेची जा सकती है पर अगर जरा गौर से सोचें तो बिलकुल ऐसा संभव है क्यूंकि हालिया कुछ समय में दिल्ली-NCR के साथ-साथ उत्तरप्रदेश की हवा में जो प्रदुषण है लोग इससे बचने के उपाय तलाशने लगे हैं। और अब यही कारण है कि उत्तराखंड के पहाड़ों की शुद्ध हवा भी बिकने लगी है, इन दिनों हिमालयन फ्रेश एयर से भरे डिब्बे ऑनलाइन बिक रहे हैं। दस लीटर हवा के एक डिब्बे की कीमत जहाँ करीब 800 रुपये है वहीं छूट के साथ यह डिब्बा 550 रुपये में मिल रहा है और कोई भी एक पैकिंग से 160 बार हिमालय की शुद्ध हवा को ले सकता है।

दिवाली के बाद और उत्तरप्रदेश, पंजाब, हरियाणा में पराली जगाने के बाद इस पूरे इलाके में इस समय इतना अधिक प्रदुषण हो जाता है कि लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है और यही कारण है दिल्ली के साथ-साथ उत्तरप्रदेश में भी शुद्ध हवा की मांग बढ़ रही है। प्योर हिमालयन एयर नाम की एक वेबसाइट अपने डिब्बों में उत्तराखंड की हवा बेच रही है उत्तराखंड के हिमालयी इलाकों से हवा को कंप्रेस कर खास किस्म की पैकिंग में भरा जा रहा है। डिब्बे पर दर्ज जानकारी में कंपनी दावा करती है कि हवा उत्तराखंड के चमोली जिले के रूपकुंड और बागेश्वर जिले से लगते पिंडारी क्षेत्र से डिब्बाबंद की गयी है।

दिल्ली-एनसीआर के लोगों को शुद्ध हवा बेचने का यह तरीका काफी पसंद आ रहा है और वे इसे प्रदूषण से निपटने में सहायक करार दे रहे हैं, वेबसाइट पर हिमालयी शुद्ध हवा को लेकर लोगों की प्रतिक्रिया भी  काफी सकारात्मक आ रही है। शुद्ध हवा में ऑक्सीजन, नाइट्रोजन के साथ दूसरे प्राकृतिक तत्व भी मौजूद रहते हैं और इससे शरीर को ज्यादा ताकत और स्फूर्ति मिलती है। विदेशों में खासकर चीन से लेकर पश्चिम के कई देशों में इस तरह की शुद्ध हवा की काफी मांग है। अब यहाँ सवाल यह उठाता है कि उत्तराखंड सरकार जहां अपने यहां की प्राकृतिक संपदा से राज्य की आमदनी बढ़ाने के नए-नए जरिये नहीं ढूंढ पा रही है, वहीं निजी कंपनियां उत्तराखंड की हवा को बेचकर भी लाखों कमा रही हैं।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here