Home उत्तराखंड चकराता, धनोल्टी और मसूरी में हिमपात कल सुबह से हो रही बर्फबारी,...

चकराता, धनोल्टी और मसूरी में हिमपात कल सुबह से हो रही बर्फबारी, खिले पर्यटकों के चहरे

उत्तराखंड में बीते दिन 8 जनवरी शनिवार सुबह से ही बारिश हो रही है। इस दौरान राज्य के अधिकतर इलाकों में भी सुबह से ही मौसम खराब है। वहीं चकराता, धनोल्टी और मसूरी के लालटिब्बा व बुरांश खंडा में भी बर्फबारी कल सुबह से ही शुरू हो गयी है। जिससे यहां आए पर्यटकों के चेहरे खिल गए हैं। पर्यटक काफी दिनों से यहां बर्फबारी की आस लगाए हुए थे। शनिवार की सुबह बदले मौसम से चकराता व आसपास के इलाकों में हुए हिमपात से पूरा क्षेत्र बर्फ से ढक गया है। उधर, लोखंडी में भारी बर्फबारी के बाद रास्तों से लेकर घर-मकान, पेड़-पौधे लकदक हो गए हैं। बर्फबारी देखने के लिए क्षेत्र में पर्यटकों की भारी भीड़ जुट रही है।

चकराता के मौसम ने शनिवार की सुबह एक बार फिर से करवट बदली। पूरे इलाके में हुई झमाझम बारिश के बाद चकराता के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी शुरू हो गई। बर्फबारी से क्षेत्र के लोखंडी, लोहारी, कनासर, देव वन, जाडी, चुरानी, डांडा, नगाहडांडा, छोली डांडा आदि गांवों समेत आसपास के इलाकों में रास्तों से लेकर पेड़ पौधे व पहाड़ियां बर्फ से ढक गए। मौसम विभाग ने रविवार के लिए राज्य के गढ़वाल मंडल के अनेक स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा बर्फबारी व कुमाऊं मंडल के जनपदों के कुछ स्थानों में बहुत हल्की से हल्की बारिश बर्फबारी का अनुमान लगाया है। रविवार को 2500 मीटर व उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों में बर्फबारी होने की संभावना है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 9 तारीख को पर्वतीय जिलों में मध्यम से भारी बर्फबारी होने से कुछ जगह सड़कों पर यातायात बाधित हो सकता है। बिजली और दूरसंचार लाइनों को मामूली नुकसान पहुंच सकता है।

10 जनवरी को भी राज्य के पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं हल्की से हल्की बारिश बर्फबारी हो सकती है। 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले स्थानों में बर्फबारी की संभावना है। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार 11 जनवरी से प्रदेश में मौसम साफ रहेगा लेकिन मौसम सर्द बना रहेगा। शनिवार को केदारनाथ, बदरीनाथ सहित चारधामों में जमकर बर्फबारी हुई है। धाम में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ऊंची चोटियों पर बर्फबारी की भी सूचना है। जिस वजह से लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here