Home उत्तराखंड 12वीं पास प्रदेश के युवाओं के लिए इस फील्ड में नौकरी का...

12वीं पास प्रदेश के युवाओं के लिए इस फील्ड में नौकरी का सुनहरा मौका, जल्द करैं आवेदन

इन दिनों अगर आप सरकारी नौकरी की बाट जोह रहे हैं और अगर आपने किसी भी वर्ग से 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की हुई है तो आपके पास भी भारतीय वन सेवा में भर्ती होने का सुनहरा मौका है क्यूंकि उत्तराखंड सरकार ने। अगर आप भी वन विभाग में भर्ती होना चाहते हैं और अगर आप शारीरिक रूप से सक्षम हैं तो ये सुनहरा मौका आपके लिए है, क्यूंकि वन विभाग में वन रक्षकों (फारेस्ट गार्ड) के 1218 पदों की सीधी भर्ती के लिए अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया चालू कर दी है।

सोमवार यानी 21 मई को अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने संशोधित प्रक्रिया जारी कर विज्ञप्ति जारी कर दी है इसमें 18 से कार 28 वर्ष तक की आयु वाले अभियार्थी हिस्सा ले सकते हैं अगर आप भी इसके लिए आवेदन करना चाहते है तो आपको इनकी वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर जाना होगा और यहाँ आपको होम पेज पर ही वन विभाग में समूह ग के अंतर्गत वन आरक्षी वाला लिंक दिखाई देगा इसपर क्लिक करके आप सारी जानकारी हासिल कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के ऑनलाइन फॉर्म 21 मई से लेकर  4 जुलाई तक रखी गयी है।

इस भर्ती प्रक्रिया में सबसे पहले अभियार्थी को शारीरिक टेस्ट देना होगा और उसके बाद लिखित परीक्षा आयोजित की जायेगी, शारीरिक टेस्ट में 25 किमी. की दौड़ 10 किलोग्राम भार के साथ चार घंटे में पूर्ण करनी अनिवार्य होगी इसके बाद 13 फीट की लंबी कूद, ऊंची कूद व शाटपुट में क्वालीफाई करना भी  अनिवार्य होगा। जबकि महिला वर्ग के लिए 14 किमी. दौड़ 5 किलोग्राम भार के साथ चार घंटे में पूरी करनी होगी महिला अभ्यर्थियों के लिए 30 प्रतिशत पद आरक्षित हैं।

31 हजार अभियार्थियों के नहीं करना पड़ेगा आवेदन:-

आपको बता दें कि इसी भर्ती प्रक्रिया के लिए साल 2017 में भी आवेदन मांगे गये थे जिसमे 31 हजार अभियार्थियों ने आवेदन किया हुआ था जिन्हें अब पुनः आवेदन नहीं करना पड़ेगा, क्यूंकि उस समय भर्ती की जो शर्तें थी उसमें इस बार संसोधन किया गया है।

 


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here